विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को केजीपी एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को कुंडली - गाजियाबाद - पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रूप में भी जाना जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को केजीपी एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन
(फाइल फोटो)
चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को कुंडली - गाजियाबाद - पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस सड़क को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रूप में भी जाना जाता है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उद्घाटन समारोह उत्तर प्रदेश के बागपत जिला खेल स्टेडियम में होगा. मोदी इससे पहले सोनीपत में जाखौली गांव में टोल प्लाजा पर एनएचएआई की डिजिटल आर्ट गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे. बयान के मुताबिक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ हर 500 मीटर पर वर्षा जलसंभरण की व्यवस्था की गई है.

VIDEO : वाराणसी में 600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कॉरीडोर का विरोध​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com