विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

पंजाब : जेल से फरार होकर मंदिर में पुजारी बन गया था यह हत्यारा, 14 साल तक पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल

पंजाब के मोगा जिले से पुलिस ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाए इनामी भगौड़े मुजरिम अलीपुरा गांव के सतपाल उर्फ पाला को उचाना को गिरफ्तार किया है.

पंजाब : जेल से फरार होकर मंदिर में पुजारी बन गया था यह हत्यारा, 14 साल तक पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल
प्रतीकात्मक फोटो
जींद: पंजाब के मोगा जिले से पुलिस ने हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा पाए इनामी भगौड़े मुजरिम अलीपुरा गांव के सतपाल उर्फ पाला को उचाना को गिरफ्तार किया है. 14 साल से फरार यह हत्यारा वहां एक मंदिर में पुजारी बन गया था. पुलिस ने आरोपी को नरवाना अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सोमवार को उचाना थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि 26 नवंबर 2002 को सतपाल व उसके अन्य नौ साथियों राजेन्द्र, राजा, अमृत, शिवनारायण, रणधीर, विजय, मनोज, लख्मी, राजेन्द्र ने पुरानी पारिवारिक रंजिश के तहत गांव के ही लक्ष्मण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसकी शिकायत राजमल ने पुलिस को दी पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाही की और मामला अदालत में चला. 

यह भी पढ़ें:  बेंगलुरु : कक्षा में पढ़ा रहे थे प्रिंसिपल, 20 छात्रों के सामने बेरहमी से हत्या 

अदालत ने 2004 में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई. वहीं, सतपाल उर्फ पाला को भी उम्रकैद हुई. 5 नवंबर 2004 को पाला छह हफ्ते के लिए पेरोल पर जेल से बाहर आया था. 18 दिसंबर 2004 को मुजरिम पाला को वापस जेल पहुंचना था लेकिन वह नहीं पहुंचा और फरार हो गया. तभी से पाला भगौड़ा बना हुआ था. यहां तक कि भगौड़े पाला पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था. 14 साल तक वह अदालत से भगौड़ा बना रहा. वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी पाला पंजाब के जिला मोगा के एक मंदिर में पुजारी का काम कर रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही टीम को तैयार कर मोगा मंदिर से मुजरिम को काबू कर लिया. 

यह भी पढ़ें: पलवल में दो बदमाशों ने तेल के पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप के सेल्समेन की हत्या की

थाना प्रभारी ने बताया कि मुजरिम पिछले लंबे समय से मोगा के एक मंदिर में पुजारी का काम कर रहा था और लोगों को भक्ति का पाठ पढ़ाने में लगा हुआ रहा था. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. उसे सोमवार को नरवाना अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

VIDEO: दिल्ली में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
देखिए : विवाह समारोह में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ थिरकते नजर आए फारूक अब्दुल्ला
पंजाब : जेल से फरार होकर मंदिर में पुजारी बन गया था यह हत्यारा, 14 साल तक पुलिस की आंखों में झोंकता रहा धूल
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Next Article
पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 23 लोगों की मौत- घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com