विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

पंजाब के जलालाबाद में बैंक के बाहर कैश लेने की लाइन में खड़े किसान की मौत

पंजाब के जलालाबाद में बैंक के बाहर कैश लेने की लाइन में खड़े किसान की मौत
नोटबंदी के चलते लाइन में खड़े किसान की मौत...
नई दिल्ली: पंजाब के जलालाबाद में बैंक से कैश निकलवाने आए एक व्यक्ति की लाइन में खड़े रहने के समय ही मौत हो गई. यह हादसा जलालाबाद के स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में हुआ. मृतक के रिश्तेदारों ने बैंक वालों पर प्रबंधन की कमी का आरोप लगाया.

पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के विधानसभा हल्का जलालाबाद आए दिन चर्चा में रहता है. अब नोटबंदी के चलते जलालाबाद नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में आज सुबह से ही बैंक से नकदी निकलवाने वालों की लाइनें लगी थी कि इसी बीच सुबह आठ बजे से बैंक पहुंच लाइन में खड़े घुबाया गांव के रहने वाले जोगिन्दर सिंह नामक व्यक्ति को कुछ घबराहट हुई और वह अचानक नीचे गिर पड़े. इसके बाद मोके पर ही उनकी मौत हो गई.
 
(किसान की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाती पुलिस)

जानकारी मिली कि मृतक एक किसान हैं और अपने खाते से 2500 रुपये निकलवाने आए थे. मृतक जोगिन्दर सिंह अपने पीछे 2 बेटो को छोड़ गए हैं. मोके पर लाइन में खड़े व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग सुबह आठ बजे से लाइनों में खड़े थे लेकिन बैंक के अंदर आने और नगदी निकलवाने की प्रतीक्षा करते करते जोगिन्दर सिंह को घबराहट होने लगी और बस कुछ पल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

वहीं, मृतक के भाई के मुताबिक उसके भाई की मृत्यु होने के बाद स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी जबकि स्थानीय बैंक के किसी भी अधिकारी ने उन्हें सूचित करना वाजिब नहीं समझा.

उधर, बैंक मैनेजर संजीव कुमार ने माना कि लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए थे, लेकिन जब वह दोपहर को खाना खाने गए तब उन्हें सूचना मिली कि बैंक में लाइन में लगे किसी व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन और अस्पताल को सूचित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, जलालाबाद, बैंक की लाइन, बुजुर्ग की मौत, कैश की लाइन, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, नोटबंदी, जोगिंदर सिंह, Punjab, Jalalabad, Queue For Cash, State Bank Of Patiala, Cash Ban, Joginder Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com