विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर हमले के मामले में एक शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी के निवासी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया.

पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर हमले के मामले में एक शख्स गिरफ्तार
पंजाबी गायक परमीश वर्मा.
शिमला: हरियाणा पुलिस ने पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर हमले के मामले में हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी के निवासी हरविंदर सिंह उर्फ हैप्पी को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर हमला, घटना के पीछे का मकसद अब तक पता नहीं

पंजाब के मोहाली में शुक्रवार की रात गायक पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी थी. पुलिस ने बताया कि हरियाणा पुलिस उसे पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है. 'गल नहीं कडनी' गाने से मशहूर हुए वर्मा का मोहाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.



इससे पहले परमीश वर्मा ने फेसबुक पर अपने फैन्स को बताया था कि अब वह ठीक हो चुके हैं. 31 वर्षीय सिंगर ने फेसबुक पर लिखा, 'बाबा नानक की कृपा से मैं ठीक हूं. सारे फैन्स को दुआओं के लिए धन्यवाद. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं. आज मेरी मां जैसे रोई हैं, चाहता हूं कि पंजाबी की कोई भी मां वैसे न रोए. सबका भला हो.' बता दें, पुलिस हमले के लिए शनिवार को जिम्मेदारी लेने वाले दो गैंगस्टरों से पूछताछ कर रही है.

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: