विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 28, 2022

पंजाब सरकार के आश्वासन के बाद CM भगवंत मान के घर के पास किसानों का धरना खत्म

पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों की मांगों को सरकार ने मानने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भारतीय किसान संघ (एकता उगराहां) ने धरना वापस ले लिया है.

Read Time: 2 mins
पंजाब सरकार के आश्वासन के बाद CM भगवंत मान के घर के पास किसानों का धरना खत्म
चंडीगढ़:

पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों की मांगों को सरकार ने मानने का आश्वासन दिया है. इसके बाद भारतीय किसान संघ (एकता उगराहां) ने धरना वापस ले लिया है. बीकेयू (एकता उगराहां) के बैनर तले नौ अक्टूबर से यह धरना दिया जा रहा था. उनकी मांगों में बारिश और कीटों के हमले से फसल को हुए नुकसान का मुआवजा, धान की पराली के प्रबंधन के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल, भूमि अधिग्रहण को लेकर पर्याप्त राहत और मक्का तथा मूंग जैसी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना शामिल है.

पटियाला के सर्किट हाउस में संघ के नेताओं और पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के बीच हुई बैठक के बाद धरना खत्म करने का फैसला लिया गया. धालीवाल ने बैठक के बाद कहा, “ बीकेयू (उगराहां) के नेताओं के साथ बैठक के बाद हम किसानों की सभी मांगों पर सहमत हो गए हैं। किसान अपना धरना वापस लेने को राजी हो गए हैं.”

किसान संघ के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए सहमत हो गई है. उन्होंने कहा, 'हमें सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिला है कि वे हमारी मांगों को पूरा करेंगे. इसलिए हम धरना वापस ले रहे हैं.' धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रेलर तीन किलोमीटर लंबे रास्ते पर खड़े किर दिए थे. 

ये भी पढ़ें:- 
Exclusive : बजरंग दल के नेता ने कथित तौर पर 'मुस्लिमों का डर' दिखा किसानों से सस्ते में खरीदी कई एकड़ जमीन
''सेना से गैर-कानूनी काम कराना चाहते थे इमरान'' : अक्सर छिपकर रहने वाले ISI Chief ने सामने आकर लगाया आरोप  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, M-Seal के पैकेट लेकर सदन क्यों पहुंचे AAP सांसद?
पंजाब सरकार के आश्वासन के बाद CM भगवंत मान के घर के पास किसानों का धरना खत्म
पंजाब : आय से अधिक संपत्ति मामले में चन्नी को सतर्कता ब्यूरो ने किया तलब
Next Article
पंजाब : आय से अधिक संपत्ति मामले में चन्नी को सतर्कता ब्यूरो ने किया तलब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;