विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

पूर्व अकाली मंत्री, पूर्व विधायक सहित 11 पर गिरी ईडी की गाज, 61.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

पूर्व अकाली मंत्री, पूर्व विधायक सहित 11 पर गिरी ईडी की गाज, 61.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में 13 लोगों की संपत्ति कुर्क की है.
चंडीगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई करोड़ रुपये के मादक पदार्थ रैकेट मामले में मंगलवार को पंजाब के पूर्व मंत्री और पूर्व अकाली प्रमुख संसदीय सचिव सहित 13 लोगों की 61.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.

एजेंसी ने बताया कि 13 लोगों की कुर्क की गई संपत्ति में शोरूम, कृषि भूमि, रिहायशी आवास, व्यापारिक संपत्ति, कंपनियां, फिक्स डिपाजिट रिसीप्ट (एफडीआर) और सात लग्जरी कारें शामिल हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व अकाली मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के 14.75 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया. वह पूववर्ती अकाली-भाजपा सरकार में जेल मंत्री थे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com