नवां शहर:
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि अगर पंजाब में उनकी पार्टी जीतती है तो 'मोहल्ला क्लिनिक' का गठन कर और तालीम का स्तर सुधार कर राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक के मार्फत पंजाब में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी के विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो यह सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए काम करेगी और सुनिश्चित करेगी कि समाज के गरीब तबके के छात्रों का स्कूलों में दाखिला हो.
आम आदमी पार्टी ने त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सेवा मॉडल के पहले हिस्से में दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना की है. ये मोहल्ला क्लिनिक तमाम जांच करने और शुरूआती निदान के उपकरण से सुसज्जित हैं और यहां डॉक्टरी सलाह प्रदान की जाती है.
सिसोदिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के मकसद से खेल-कूद के विकास के लिए एक समग्र नीति बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि फसल को नुकसान पहुंचने के मामले में मुआवजे में इजाफा जैसी अन्य पहल में सुधार किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक के मार्फत पंजाब में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि 4 फरवरी के विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो यह सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए काम करेगी और सुनिश्चित करेगी कि समाज के गरीब तबके के छात्रों का स्कूलों में दाखिला हो.
आम आदमी पार्टी ने त्रिस्तरीय स्वास्थ्य सेवा मॉडल के पहले हिस्से में दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना की है. ये मोहल्ला क्लिनिक तमाम जांच करने और शुरूआती निदान के उपकरण से सुसज्जित हैं और यहां डॉक्टरी सलाह प्रदान की जाती है.
सिसोदिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के मकसद से खेल-कूद के विकास के लिए एक समग्र नीति बनाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि फसल को नुकसान पहुंचने के मामले में मुआवजे में इजाफा जैसी अन्य पहल में सुधार किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Manish Sisodia, Manish Sisodia AAP, Punjab Election 2017, आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया, पंजाब चुनाव 2017