विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

नाभा जेल से भागने के मामले में पिंडा को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

नाभा जेल से भागने के मामले में पिंडा को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
पलविंदर सिंह पिंडा (फाइल फोटो).
पटियाला: नाभा की जेल से छह कैदियों को भागने में कथित तौर पर मदद करने वाले पलविंदर सिंह पिंडा को स्थानीय अदालत ने 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पटियाला के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि पिंडा को उत्तर प्रदेश से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया और बीती रात उसे नाभा की अदालत भेजा गया. एसएसपी ने बताया कि न्यायाधीश पामलप्रीत की अदालत ने पिंडा को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

उन्होंने बताया कि इसी मामले में कल गिरफ्तार किए गए सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन अन्य व्यक्तियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा. सहायक जेल अधीक्षक भीम सिंह, प्रधान वार्डन जगमीत सिंह और मिठाई की एक दुकान के मालिक तेजिंदर शर्मा को नाभा जेल से कैदियों के भागने के मामले में उकसाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पटियाला जिले के नाभा में कड़ी सुरक्षा वाली जेल में रविवार को कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने हमला किया और छह कैदियों हरमिंदर सिंह मिन्टू, कश्मीर सिंह, अमनदीप धोतियां, विकी गौंदर, गुरप्रीत सेखों और नीता देओल को मुक्त करा लिया था. इनमें से हरमिंदर सिंह मिन्टू और कश्मीर सिंह आतंकवादी तथा अमनदीप धोतियां, विकी गौंदर, गुरप्रीत सेखों और नीता देओल गैंगस्टर हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाभा जेल, पलविंदर सिंह पिंडा, 11 दिन की पुलिस हिरासत, छह कैदियों को भगाने का मामला, पंजाब, Punjab, Palwinder Singh Pinda, 11 Days Police Custody, Nabha Jail Break
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com