भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मीडिया में आई उन खबरों को खारिज किया जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस में फिर से शामिल होने की जानकारी थी. उन खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि ये खबरें न केवल आधारहीन हैं, बल्कि दुर्भावनापूर्ण हैं और जानबूझकर भ्रम पैदा करने के लिए प्रसारित की जा रही हैं. इन खबरों में यह भी कहा गया था कि इन नेताओं के पार्टी छोड़ने की योजना उनके घर पर बनी थी.
उनकी यह प्रतिक्रिया पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ के कांग्रेस में लौटने के फैसले के एक दिन बाद आई है. शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेताओं के भी ऐसा करने की उम्मीद है.
पिछले साल जून में भाजपा में जाने से पहले वेरका, सिद्धू और कांगड़ पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे.
एक बयान में सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सोच समझकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया था और यह फैसला बदलने वाला नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं