विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2016

किसानों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्ज़ माफी की मांग की

किसानों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्ज़ माफी की मांग की
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
  • पंजाब के किसानों की समस्याओं को लेकर पीएम से मिले अमरिंदर सिंह
  • प्रधानमंत्री ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
  • प्रधानमंत्री ने समय-समय पर मिलते रहने को कहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर कर्ज़ में डूबे पंजाब के किसानों की आर्थिक दुर्दशा का मुद्दा उठाया.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष किसानों से जु़ड़ी समस्याएं जैसे, कर्ज़, आत्महत्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि को रखा. उन्होंने कहा कि कर्ज़ में डूबे किसान पंजाब में और देश के अन्य हिस्सों में खुदकुशी कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि भारतीय खाद्य निगम, न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कृषि से जुड़े अन्य मुद्दों पर जिस तरीके से काम कर रहा है, उससे किसानों की समस्याएं और बढ़ गई हैं. उन्होंने नोटबंदी के दौरान मिले कालेधन से किसानों का कर्ज़ माफ करने की बात भी पीएम मोदी से कही.

कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की कर्ज़ संबंधी दिक्कतों और अन्य समस्याओं को कम करने के लिए प्रधानमंत्री से मदद की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले को देखने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसानों की समस्याएं और बढ़ गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Captain Amarinder Singh, PM Modi, Punjab Farmers, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com