
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के बाद एक और CCTV फुटेज आई सामने है. एक दिन पहले पंजाब के पूर्व मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर में हुए ग्रेनेड हमले के बाद अब लगातार इसकी परतें खुलती हुई नजर आ रही है. मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की खोज में लगी हुई थी और 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नई सीसीटीवी फुटेज से क्या पता चला
इस बीच अब लगातार सीसीटीवी फुटेज सामने आ रही है जिसमें आरोपी एक जगह से दूसरी जगह पर जाते नजर आते हैं. फिलहाल यह जो सीसीटीवी फुटेज है इसमें दिखाई दे रहा है कि वारदात के बाद जालंधर के दुमोरिया पुल के पास यह लोग ऑटो खड़ा करके अपने कपड़े बदलते हुए दिख रहे हैं ताकि इनकी पहचान ना हो सकें. लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत से इस केस को 12 घंटे में ट्रेस किया गया.
सोमवार को बीजेपी नेता के घर पर धमाका
पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर वाले घर पर सोमवार देर रात बड़ा धमाका हुआ था. इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई था. हालांकि पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पंजाब पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जरिए इस हमले को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि 12 घंटे में इस केस को सुलझाया गया है.
फॉरेंसिक टीम कर रही है बम धमाके की जांच
जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. कौर ने बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली. हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की है. हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे और घटना की आगे की जांच करेंगे. हमने इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है. कौर ने बताया कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह हथगोले से किया गया विस्फोट था, कौर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और जो भी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं