विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

AAP पंजाब में कोविड-19 की लड़ाई में लेागों के ऑक्सीजन स्तर को मापने में करेगी मदद

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ता कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने के वास्ते लोगों का ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए ऑक्सीमीटर के साथ हर गांव, गली और मोहल्ले में जायेंगे.

AAP पंजाब में कोविड-19 की लड़ाई में लेागों के ऑक्सीजन स्तर को मापने में करेगी मदद
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में पार्टी के कार्यकर्ता कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता करने के वास्ते लोगों का ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए ऑक्सीमीटर के साथ हर गांव, गली और मोहल्ले में जायेंगे.

एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से आप कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सहयोग करने की अपील की. केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कोरोना हर दिशा में फैल रहा है. पंजाब में भी कोरोना काफी फैल चुका है. सभी को अब साथ आने एवं कुछ कदम उठाने की जरूरत है. AAP ने लोगों के साथ हाथ मिलाने और यथासंभव जिंदगियां बचाने की कोशिश करने का निर्णय लिया है. दिल्ली में हम देख चुके हैं कि ऑक्सीमीटर बहुत मददगार साबित हुआ है. इसलिए AAP पंजाब के हर गांव, गली और मोहल्ले में ऑक्सीमीटर प्रदान करेगी. '' 

उन्होंने कहा, ‘‘ AAP के कार्यकर्ता हर घर जायेंगे और लोगों का ऑक्सीजन स्तर मापेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण से ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है और जान भी जा सकती है. इसलिए हम ऑक्सीजन स्तर जांचेंगे और यदि किसी का ऑक्सीजन कम पाया जाता है तो उसे जांच के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा. मैं पंजाब के लोगों से साथ आने और इस अभियान में AAP कार्यकर्ताओं की मदद करने की अपील करता हूं.'' 

केजरीवाल ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि AAP देश के 30000 गांवों में ऑक्सीमीटर की मदद से ऑक्सीजन का स्तर मापने के लिए केंद्र स्थापित करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com