पंजाब के फगवाड़ा के पलाही गांव में सांप काटने से 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान राजविंदर कौर के तौर पर हुई है. रविवार को जब वह मवेशियों को देने के लिए चारा निकाल रही थी तभी सांप ने उसे डस लिया. महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें : अब हर सांप काटे का होगा इलाज, महज 50 से 60 रुपये में मिलेगी दवा
हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में सांप के काटने से भाई-बहन की मौत हो गई थी. खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित अलीनगर मजरे निवासी यूसुफ कुरैशी के घर में सांप ने चारपाई पर सो रहे उसके बेटे हसीब (18) और बेटी नाजिया (तीन)
को डस लिया. नाजिया को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, हसीब की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में सांप काटने की घटनाएं बढ़ीं तो सरकार ने नाग देवता को 'खुश' करने के लिए उठाया ये कदम
वहीं, आईआईटी दिल्ली एक ऐसा दवा पर शोध कर रहा है जो किसी भी सांप के डसने पर कारगर होने के साथ-साथ मार्केट में मिल रही दूसरी दवाइयों से काफी सस्ती भी होगी. पाउडर के तौर ये दवा जल्द ही बाज़ार में मिलने लगेगी. इस peptite का नाम है lithal toxin nutralising factor फिलहाल ऐसी दवाओं की कीमत 500 रु है. जो इस कामयाबी के बाद बमुश्किल 50-60 रु की होगी.
सांप डसे तो अपनाए ये उपाय...
- अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुये चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े.
- पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं.
- जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें.
- एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं