विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2016

जेएनयू विवाद : राज ठाकरे ने कहा, बीजेपी को देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं देना चाहिए

जेएनयू विवाद : राज ठाकरे ने कहा, बीजेपी को देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं देना चाहिए
राज ठाकरे की फाइल तस्वीर
पुणे: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कथित देशद्रोह के मुद्दे का राजनीतिकरण करके देशभक्ति का प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जाना चाहिए।

ठाकरे ने पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, 'जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की निंदा की जानी चाहिए, लेकिन बीजेपी को देशभक्ति या राष्ट्रद्रोह का प्रमाण पत्र नहीं जारी करना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ अपने गठबंधन को लेकर काफी जवाब देना है।'

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पीडीपी के साथ जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया और बाहर देशभक्ति का प्रमाण पत्र बांट रही है। राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को विश्वविद्यालय परिसरों में अपनी छात्र शाखा एबीवीपी को लाकर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, जेएनयू विवाद, बीजेपी, एबीवीपी, मनसे, Raj Thackeray, JNU Row, BJP, ABVP, MNS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com