AUS vs IND 2nd ODI: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रन से हरा दिया. भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी. भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा रन की पारी खेली, कोहली 89 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल ने 76 रन की पारी खेली. हालांकि पंड्या और केएल राहुल ने जमकर बल्लेबाजी की लेकिन राहुल के आउट होते ही मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में पहुंच गया. हार्दिक पंड्या ने 31 गेंद पर 28 रन की पारी खेली, इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 11 गेंद पर 24 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पए. इसेस पहले भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन बनाए. स्कोरकार्ड
2nd ODI. It's all over! Australia won by 51 runs https://t.co/CJxQ65L6Iz #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 29, 2020
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जहां डेविड वॉर्नर 83 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं स्टीव स्मिथ ने शानदार 105 रन की पारी खेली. स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक जमाया. स्टीव के शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. वॉर्नर और स्मिथ की शानदार पारी के अलावा मार्नस लाबुशाने ने70 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान फिंच 60 रन बनाकर आउट हुए. पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी मैक्सवेल ने धमाका किया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्सवेल ने केवल 25 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. मैक्सवेल 29 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे.
Brutal batting from Maxwell! #AUSvIND pic.twitter.com/U2HXUwyQF3
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
दूसरे वनडे में भी भारतीय गेंदबाज बेअसर साबित हुए, यही कारण रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के केवल विकेट ही गिरे. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद शमी और बुमराह के खाते में 1-1 विकेट आए. डेविड वॉर्नर रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. इससे पहले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
2nd ODI. Australia XI: A Finch, D Warner, S Smith, M Labuschagne, M Henriques, G Maxwell, A Carey, P Cummins, M Starc, A Zampa, J Hazlewood https://t.co/CJxQ65L6Iz #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 29, 2020
2nd ODI. India XI: S Dhawan, M Agarwal, V Kohli, S Iyer, KL Rahul, H Pandya, R Jadeja, M Shami, Y Chahal, N Saini, J Bumrah https://t.co/CJxQ65L6Iz #AusvInd
— BCCI (@BCCI) November 29, 2020
भारतीय गेंदबाजो को सही लेंथ पर करनी होगी गेंदबाजी
पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का परफॉर्मेंस खराब रहा था. ऐसे में कोहली और शास्त्री दूसरे वनडे में अपने गेंदबाजों को उचित सलाह देकर मैदान पर उतारेंगे.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:
एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
भारत XI:
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (डब्ल्यू), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसमीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
The current temperature in Sydney is 38°C and everyone will need some cover! #AUSvIND pic.twitter.com/YzonAsJsqS
— BCCI (@BCCI) November 29, 2020
How many for David Warner today? #AUSvIND pic.twitter.com/5wZswZjfbt
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं