हिंदू धर्म में शिवरात्रि का सबसे बहुत ऊंचा स्थान है. शिवरात्रि का पर्व हर मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस महीने में यह 8 जुलाई को पड़ रही है.
मासिक शिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है. शिवरात्रि के दौरान जिस प्रकार पूजा की जाती है वैसे ही मासिक शिवरात्रि की पूजा की जाती है.
शिव जी को बेलपत्र, भांग, मदार पुष्प, चंदन, शहद, गंगाजल, गाय का दूध आदी अर्पित करते हैं, वहीं माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करते हैं.
ये है मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि के लिए 08 जुलाई को रात 12 बजकर 06 मिनट से देर रात 12 बजकर 47 मिनट तक मुहूर्त है.
क्यों मनाई जाती है मासिक शिवरात्रि
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक़, शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. तभी से इस तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं