विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2023

भारत को रूस से मिली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वॉड्रन, 400 KM की रेंज तक करेगी मार

इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खासियतें है कि यह एक साथ मल्टी टारगेट को निशाना बना सकता है. इस मिसाइल सिस्टम का रेंज करीब 400 KM है.

भारत को रूस से मिली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वॉड्रन, 400 KM की रेंज तक करेगी मार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारत को रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वॉड्रन मिल गई है. इस स्क्वॉड्रन को पाकिस्तान के मोर्चे पर ऐसी जगह तैनात किया जा रहा है, जहां से पंजाब और उत्तरी राजस्थान पर होने वाले किसी भी हवाई हमले को आसानी रोका जा सके. वैसे चीन से तनाव बढ़ने के हालात में भारत इसकी तैनाती को पश्चिमी मोर्चे से पूर्वी मोर्चे पर भी शिफ्ट कर ​सकता है. आपको बता दे कि रूस से S-400 की पहली स्क्वॉड्रन दिसंबर 2021 में और दूसरी स्क्वॉड्रन अप्रैल 2022 में भारत को मिली थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रूस ने 2023 फरवरी में तीसरी स्क्वॉड्रन की डिलीवरी कर दी है.

इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खासियतें है कि यह एक साथ मल्टी टारगेट को निशाना बना सकता है. इस मिसाइल सिस्टम का रेंज करीब 400 KM है. यह मिसाइल सिस्टम 400 किमी के दायरे में किसी भी टारगेट को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है. यह दुश्मन देश के ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट लांचर और लड़ाकू विमान के हमले को रोकने में भी कारगर है. यह दुनिया का सबसे सटीक एयर डिफेंस सिस्टम है जिसके सामने दुश्मन हमला करने से पहले कई बार सोचेगा.

ये भी पढ़े-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com