विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2016

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द, AAP का आरोप- राज्य सरकार ने दबाव डाला

दिल्ली के सीएम केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द, AAP का आरोप- राज्य सरकार ने दबाव डाला
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल का गुजरात दौरा रद्द हो गया है। आगामी 9 और 10 जुलाई को केजरीवाल का गुजरात का दौरा तय था। 9 जुलाई को सोमनाथ दर्शन के बाद 10 जुलाई को सूरत में ट्रेडर एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में केजरीवाल को शामिल होना था।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुजरात सरकार के दबाव के चलते सूरत में जिस यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम को वेन्यू के तौर पर बुक किया गया था। उसकी बुकिंग रद्द होने से अब पूरे कार्यक्रम का ही कोई मतलब नहीं रहा जाता इसलिए पूरा दौरा रद्द हो गया है।

आम आदमी पार्टी अगले साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का मन बना चुकी है और ऐसे में चुनाव प्रचार की शुरुआत के मद्देनज़र केजरीवाल का गुजरात दौरा पार्टी के लिए अहम् माना जा रहा था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल, गुजरात दौरा, Arvind Kejriwal, Gujarat Tour, Kejriwal Visit To Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com