राज्य सरकार ने अमिताभ कुमार दास की सेवानिवृत्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
पटना:
बिहार काडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास को ज़बरन सेवानिवृत्ति दे दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी दास फ़िलहाल एसपी सह सहायक नागरिक सुरक्षा आयुक्त थे. हाल के दिनों में दास पहले अधिकारी हैं जिन्हें समय पूर्व तीन महीने का वेतन देकर सेवानिवृत्ति दी गयी है. हालांकि दास का कहना हैं कि इस फ़ैसले के खिलाफ वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. दास का कहना हैं कि पूरी प्रक्रिया में उनसे एक बार भी पूछताछ नहीं की गई और सब कुछ गुपचुप तरीक़े से किया गया.
नीतीश कुमार सरकार का फैसला, 50 से अधिक उम्र के टीचरों को जबरन किया जाएगा रिटायर
आपको बता दें कि अपने सेवा काल में दास अपनी टिप्पणी और फाइल पर आदेशों के कारण हमेशा विवादों में रहे. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ फाइल पर टिप्पणी की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अधिकांश समय वो निलंबित रहे हैं. बाद में कोर्ट के आदेश से उनके निलंबन और प्रोन्नति के मामले का निबटारा हुआ है. कुल मिलाकर अमिताभ कुमार दास की छवि एक ईमानदार लेकिन विवादों में रहने वाले अधिकारी के रूप में रही है.
पीएम मोदी की सख्त हिदायत के बाद गृह मंत्रालय ने दो आईपीएस अफसरों को जबरन रिटायर किया
VIDEO: ईमानदार प्रोफेसर को रिटायर होने की नसीहत
नीतीश कुमार सरकार का फैसला, 50 से अधिक उम्र के टीचरों को जबरन किया जाएगा रिटायर
आपको बता दें कि अपने सेवा काल में दास अपनी टिप्पणी और फाइल पर आदेशों के कारण हमेशा विवादों में रहे. कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ फाइल पर टिप्पणी की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अधिकांश समय वो निलंबित रहे हैं. बाद में कोर्ट के आदेश से उनके निलंबन और प्रोन्नति के मामले का निबटारा हुआ है. कुल मिलाकर अमिताभ कुमार दास की छवि एक ईमानदार लेकिन विवादों में रहने वाले अधिकारी के रूप में रही है.
पीएम मोदी की सख्त हिदायत के बाद गृह मंत्रालय ने दो आईपीएस अफसरों को जबरन रिटायर किया
VIDEO: ईमानदार प्रोफेसर को रिटायर होने की नसीहत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं