विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपी जाए : राहुल गांधी

गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपी जाए : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो).
पणजी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के खिलाफ नहीं है लेकिन इस अवधारणा को गरीबों पर नहीं थोपा जाना चाहिए.

कांग्रेस के 46 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘‘हम नकदी रहित अर्थव्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि सरकार इसे गरीबों पर थोपे.’’ उन्होंने कहा कि लोगों को सौ रुपये नकदी का पूरा मूल्य मिलता था लेकिन भुगतान के लिए जब वे कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें पांच से छह फीसदी कमीशन देना पड़ेगा. वह फातोरदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस, कैशलेस अर्थव्यवस्था, नोटबंदी, गरीब, Rahul Gandhi, Congress, Cashless Economy, Demonetization, Poor