दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
पणजी:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव में ‘‘द्विपक्षीय’’ मुकाबला होगा.
केजरीवाल ने बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पंजाब और गोवा में चौतरफा मुकाबला नहीं है यह द्विपक्षीय मुकाबला है. यह धर्मयुद्ध है.’ आप सुप्रीमो ने गोवा के वोटरों से कहा कि अगर कांग्रेस या भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से धन की पेशकश की जाती है तो वे ले लें लेकिन वोट केवल उनकी पार्टी को दें.
रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार धन की पेशकश करते हैं तो मना मत करें. इसे ले लें क्योंकि यह आपका पैसा है और इसे वापस लेने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर वे धन की पेशकश नहीं करते हैं तो उनके कार्यालय जाइए और इसके लिए पूछिए. लेकिन जब बात वोट देने की आती है तो आप के उम्मीदवार के नाम के आगे बटन दबाइए.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केजरीवाल ने बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पंजाब और गोवा में चौतरफा मुकाबला नहीं है यह द्विपक्षीय मुकाबला है. यह धर्मयुद्ध है.’ आप सुप्रीमो ने गोवा के वोटरों से कहा कि अगर कांग्रेस या भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से धन की पेशकश की जाती है तो वे ले लें लेकिन वोट केवल उनकी पार्टी को दें.
रैली में उन्होंने कहा, ‘‘अगर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार धन की पेशकश करते हैं तो मना मत करें. इसे ले लें क्योंकि यह आपका पैसा है और इसे वापस लेने में कुछ भी गलत नहीं है. अगर वे धन की पेशकश नहीं करते हैं तो उनके कार्यालय जाइए और इसके लिए पूछिए. लेकिन जब बात वोट देने की आती है तो आप के उम्मीदवार के नाम के आगे बटन दबाइए.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गोवा, पंजाब, विधानसभा चुनाव 2017, चुनाव प्रचार, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, बीजेपी, CM Arvind Kejriwal, Goa, Punjab, Assembly Election 2017, Election Campaign, AAP, BJP, Congress