विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

'डॉन-3' में प्रियंका की जगह ले सकती हैं कैटरीना कैफ...

'डॉन-3' में प्रियंका की जगह ले सकती हैं कैटरीना कैफ...
कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई: चर्चे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन-3' में प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ की एंट्री हो सकती है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और फिल्मकार तैयारी में हैं डॉन का तीसरा हिस्सा बनाने के लिए।
 

हालांकि इस खबर की पुष्टि फिल्मकार नहीं कर रहे हैं और वह यही बता रहे हैं कि पहली दोनों 'डॉन' में प्रियंका थीं इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है कि प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को लिया जाए।
 

मगर खास सूत्र बताते हैं कि कैटरीना कैफ 'डॉन-3' की हिस्सा बन सकती हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्मकार कई बार कैटरीना कैफ से मुलाकात कर चुके हैं।
 


बताया यह भी जा रहा है कि प्रियंका की जगह कैटरीना को फिल्म में लाने की वजह है प्रियंका की व्यस्तता। प्रियंका कई बड़ी फिल्मों को अपनी तारीखें दे चुकी हैं। साथ ही वह विदेशी धारावाहिक में भी व्यस्त हैं। ऐसे में प्रियंका के लिए मुश्किल हो रहा है 'डॉन-3' के लिए मनचाहा समय देना और यही वजह है की कैटरीना को फिल्म में लाने की कोशिश की जा रही है।
 


अगर कैटरीना इस फिल्म के लिए तैयार होती हैं तो शाहरुख खान के साथ 'जब तक है जान' के बाद उनकी यह दूसरी फिल्म होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, डॉन-3, प्रियंका चोपड़ा, Katrina Kaif, Don-3, Priyanka Chopra