विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

डिम्पी गांगुली ने अपने मंगेतर से ब्याह रचाया, देखिए उनकी शादी और पार्टी की तस्वीरें

डिम्पी गांगुली ने अपने मंगेतर से ब्याह रचाया, देखिए उनकी शादी और पार्टी की तस्वीरें
तस्वीर सौजन्य : neely4u@instagram
मॉडल और अभिनेत्री डिम्पी गांगुली ने अपने मंगेतर और दुबई निवासी रोहित रॉय से 27 नवंबर को ब्याह रचा लिया है। उनकी शादी कोलकाता में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई है। बंगाली परिधान में दुल्हा-दुल्हन काफी जंच रहे थे और उनके दोस्तों ने इस समारोह की कुछ तस्वीरें पोस्ट भी की हैं।
 
डिम्पी ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और वह बंगाली फिल्मों में भी नज़र आई हैं। 25 नवंबर को उन्होंने शादी से पहले अपने दोस्तों के लिए पार्टी रखी थी। (तस्वीर : dimpy_g@instagram)
 
इससे पहले उन्होंने अपने मंगेतर रोहित और उनके दोस्तों के साथ शादी की शॉपिंग की भी एक तस्वीर पोस्ट की थी। (तस्वीर : dimpy_g@instagram)

 
अक्टुबर में टेलीविज़न के इस चर्चित चेहरे ने अपनी मंगनी की घोषणा यह तस्वीर पोस्ट करके सोशल मीडिया पर की थी। (तस्वीर : dimpy_g@instagram)
 
डिम्पी और रोहित रॉय (तस्वीर : RohitRoy@Instagram)

बता दें कि इससे पहले डिम्पी गांगुली की शादी दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन से हुई थी। इन दोनों का ब्याह टीवी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएगा में हुआ था और 2013 में इनके अलग होने की खबरें आई थी। डिम्पी ने बिग बॉस के आठवें सीज़न में भी हिस्सा लिया था जब कुछ समय के लिए राहुल को भी घर में बुलाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिंपी गांगुली, रोहित रॉय, बिग बॉस, राहुल महाजन, Dimpy Ganguly, Rohit Roy, BIGG BOSS, Rahul Mahajan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com