विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

बिहार के सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स-टीचर मीट

बिहार के सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स-टीचर मीट
प्रतीकात्‍मक फोटो
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य में सरकारी स्कूल अब निजी स्कूल की तरह हाईटेक बनाए जाएंगे। निजी स्कूल की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा।

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा कि गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना सरकार की प्राथमिकता है। अब सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स-टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा, जिससे अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का सर्वागीण विकास कर सकें तथा स्कूल में बच्चों की गतिविधियों की जानकारी भी अभिभावकों को मिल सके।

स्‍कूलों को आईटी से जोड़ने की तैयारी
सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक जांच परीक्षा (वीकली टेस्ट) के आयोजन का संकेत देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों को आईटी से जोड़ा जाएगा और मैट्रिक के छात्रों को मेल के जरिए सिलेबस और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए छात्रों से ई-मेल आईडी प्राप्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कड़े फैसले लेने से भी नहीं हिचकेगी।

पढ़ाई में कमजोर बच्‍चों के लिए अलग से कक्षाएं
मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। चौधरी ने कमजोर बच्चों के लिए स्कूल में ही ट्यूशन की सुविधा देने की चर्चा करते हुए कहा कि कई बच्चे किसी खास विषय में कमजोर रहते हैं। ऐसे बच्चों के लिए अलग से शैक्षणिक कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, अशोक चौधरी, सरकारी स्‍कूल, Bihar, Ashok Choudhary, Goverment School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com