विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

मोकामा उपचुनाव: RJD की जीत पर ललन सिंह बोले- बिहारवासियों ने नीतीश-तेजस्वी पर जताया भरोसा

मोकामा उपचुनाव जीतने के बाद आरजेडी की नीलम देवी ने कहा, 'यह मोकामा के लोगों की जीत है और बीजेपी के घमंड की हार है. हमें पता था कि जीत हमारी होगी, क्योंकि हमें मोकामा के लोगों का आशीर्वाद मिला था.'

मोकामा उपचुनाव: RJD की जीत पर ललन सिंह बोले- बिहारवासियों ने नीतीश-तेजस्वी पर जताया भरोसा
इस जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है.

पटना. बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bihar By-Election) में बीजेपी (BJP) को आरजेडी (RJD) से हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ जीत को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के प्रति बिहारियों का भरोसा करार दिया है.

ललन सिंह ने ट्वीट किया, 'बिहार उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को मिले मत आदरणीय नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रति बिहार भर की जनता का स्नेह और विश्वास है. मोकामा से अप्रत्याशित जीत के लिए..........मतदाता मालिकों एवं महागठबंधन के कार्यकर्ता साथियों का हार्दिक आभार.'

वहीं, मोकामा उपचुनाव जीतने के बाद आरजेडी की नीलम देवी ने कहा, 'यह मोकामा के लोगों की जीत है और बीजेपी के घमंड की हार है. हमें पता था कि जीत हमारी होगी, क्योंकि हमें मोकामा के लोगों का आशीर्वाद मिला था.'

हालांकि, हार के बावजूद बीजेपी उपचुनाव के नतीजे से खुश है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि मोकामा में बीजेपी पिछले दो दशकों में पहली बार चुनाव लड़ी और शानदार प्रदर्शन किया. विधानसभा चुनाव 2025 में भी बीजेपी ने मोकामा से मौजूदा उम्मीदवार और बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट देने के संकेत दिए हैं. साथ ही कहा कि आगामी चुनाव में सोनम देवी 17 हजार वोटों से जीत दर्ज करेगी.

मोकामा से बाहुबली विधायक रहे अनंत सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबंध कफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. आरजेडी नेता ने जेडीयू में रहते हुए बिहार के सीएम को कभी चांदी के सिक्कों से तौला था. इसके बाद उनके संबंध इस कदर खराब हुए कि अनंत सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

बिहार उपचुनाव : मोकामा में RJD और गोपालगंज में बीजेपी जीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com