जेपी के गांव में बाढ़ का कहर
- जयप्रकाश नारायण का गांव सिताबदियरा जलमग्न
- गांव में तेजी से बढ़ रहा है बाढ़ पानी का जलस्तर
- राज्य सरकार से नहीं मिली ग्रामीणों को मदद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण का गांव सिताबदियरा जलमग्न हो गया है. बिहार और उत्तरप्रदेश के सीमा पर बसे गांव में बाढ़ के पानी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खासकर गंगा और सरयू में पानी बढ़ने से जेपी का जन्मस्थल लाला टोला, अलेखटोला, गरीबा टोला, रामेश्वर टोला और चैन छपरा जैसे कई इलाकों में पानी दो से ढ़ाई फुट तक भर गया है. गांव के लोगों का कहना है कि अभी तक न तो केंद्र सरकार की ओर से और न ही राज्य सरकार से मदद पहुंची है.

50 करोड़ से ज्यादा खर्च लेकिन नहीं सुधरे हालात
बीसियों साल पहले ऐसा बाढ़ आई थी कि इससे लोग काफी डरे हुए हैं. जेपी के जन्मस्थली पर बिहार सरकार की ओर से बन रहे पुस्तकालय और केंद्र सरकार के जेपी राष्ट्रीय स्मारक के सामने सरयू नदी के तट पर बना कटाव रोकने के नाम पर पिछले कुछ सालों में 50 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके है लेकिन हालात में कोई सुधार नही हुआ है.

'गांव का दर्द सुनने वाला कोई नहीं'
हालत ये है कि गांव में एक भी नाव नहीं है. ऐसे में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो अस्पताल पहुंचाना काफी मुश्किल हो जाएगा. इस बारे पूछे जाने पर छपरा के डीसी दीपक आनंद का कहना है कि हमने 12 नावें मुहैया करवाई है और हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगो तक मदद पहुंचे. बीजेपी के सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी छपरा से हैं लेकिन वो भी अभी तक लोगों का हाल चाल जानने गांव नहीं पहुंचे हैं. ध्यान रहे कि बिहार में जेपी के राजनीतिक शिष्य रहे नीतिश कुमार और लालू प्रसाद की सरकार है फिर भी जेपी गांव का दर्द कोई सुनने वाला नहीं है.

50 करोड़ से ज्यादा खर्च लेकिन नहीं सुधरे हालात
बीसियों साल पहले ऐसा बाढ़ आई थी कि इससे लोग काफी डरे हुए हैं. जेपी के जन्मस्थली पर बिहार सरकार की ओर से बन रहे पुस्तकालय और केंद्र सरकार के जेपी राष्ट्रीय स्मारक के सामने सरयू नदी के तट पर बना कटाव रोकने के नाम पर पिछले कुछ सालों में 50 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुके है लेकिन हालात में कोई सुधार नही हुआ है.

'गांव का दर्द सुनने वाला कोई नहीं'
हालत ये है कि गांव में एक भी नाव नहीं है. ऐसे में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो अस्पताल पहुंचाना काफी मुश्किल हो जाएगा. इस बारे पूछे जाने पर छपरा के डीसी दीपक आनंद का कहना है कि हमने 12 नावें मुहैया करवाई है और हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगो तक मदद पहुंचे. बीजेपी के सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी छपरा से हैं लेकिन वो भी अभी तक लोगों का हाल चाल जानने गांव नहीं पहुंचे हैं. ध्यान रहे कि बिहार में जेपी के राजनीतिक शिष्य रहे नीतिश कुमार और लालू प्रसाद की सरकार है फिर भी जेपी गांव का दर्द कोई सुनने वाला नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जय प्रकाश नारायण, जेपी, जेपी का जन्मस्थान, लोकनायक, लोकनायक जयप्रकाश, सिताबदियरा, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, राजीव प्रताप रूड़ी, Jai Prakash Narayan's Village, JP Loknayak, Sitab Diara, Ganga Flood, गंगा में बाढ़