पटना: 
                                        बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर सीआरपीएफ की एक टीम को निशाना बनाया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले सुबह हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा टीम ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद दोपहर में नक्सलियों ने जवाबी कार्रवाई में बारूदी सुरंग बिछाकर सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाया।
पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू ने बताया कि बंधु बिगहा गांव के निकट यह विस्फोट हुआ और उसकी चपेट में सीआरपीएफ की एलिट 205 वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई के तीन कमांडो आ गए, जो बाली पहाड़ी इलाके से अपने कैंप की ओर जा रहे थे। बाली पहाड़ी पर सीआरपीएफ जवानों की माओवादियों के साथ शनिवार रात से मुठभेड़ हो रही थी।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि दोनों घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (गया) ले जाया गया। (इनपुट भाषा से)
                                                                        
                                    
                                जानकारी के मुताबिक इससे पहले सुबह हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा टीम ने नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद दोपहर में नक्सलियों ने जवाबी कार्रवाई में बारूदी सुरंग बिछाकर सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाया।
पुलिस उपाधीक्षक पीएन साहू ने बताया कि बंधु बिगहा गांव के निकट यह विस्फोट हुआ और उसकी चपेट में सीआरपीएफ की एलिट 205 वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाई के तीन कमांडो आ गए, जो बाली पहाड़ी इलाके से अपने कैंप की ओर जा रहे थे। बाली पहाड़ी पर सीआरपीएफ जवानों की माओवादियों के साथ शनिवार रात से मुठभेड़ हो रही थी।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि दोनों घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (गया) ले जाया गया। (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        माओवादी, नक्सली हमला, औरंगाबाद, गया, सीआरपीएफ, जवान शहीद, Maoist Attack, Landmine Blast, Aurangabad, Gaya, CRPF