विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

बिहार : अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुसा, 3 लोगों की कुचलकर मौत

बिहार : अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुसा, 3 लोगों की कुचलकर  मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
  • दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई घटना.
  • इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल.
  • घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दरभंगा: बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे एक चाय की दुकान में घुस गया, जिससे कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार, दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ पर स्थित तरालाही गांव के समीप कुछ लोग एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाय के दुकान में घुस गया. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद कलीम और हरिश्चंद्र मिश्र के रूप में की गई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गए. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, दरभंगा, ट्रक ने कुचला, तरालाही गांव, Bihar, Darbhanga, Crushed By Truck, Taralahi Village
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com