विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

बिहार पुलिस ने विदेशी शराब के 1100 कार्टन बरामद किए, 6 गिरफ्तार

बिहार पुलिस ने विदेशी शराब के 1100 कार्टन बरामद किए, 6 गिरफ्तार
फाइल फोटो
पटना: बिहार के पटना जिले के फतुहा औद्योगिक क्षेत्र से शनिवार को उत्पाद विभाग की एक टीम ने करीब 1100 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राज्य मद्य एवं निषेध विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की एक टीम ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम से करीब 11 सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. बरामद शराब हरियाणा में निर्मित है. एक कार्टन में 12 बोतलें होती हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में गोदाम संचालक अनिल कुमार गुप्ता सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा से जिस वाहन से शराब यहां लाई गई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संभावना जताई कि इस गोदाम से शराब की आपूर्ति पटना के अलावा दूसरे जिलों में की जानी थी. मामले की छानबीन की जा रही है. बिहार में इस साल अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद पहली बार छापेमारी में इतनी बड़ी संख्या में शराब पकड़ी गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में शराब बंदी, शराब पर प्रतिबंध, फतुहा औद्योगिक क्षेत्र, पटना, बिहार पुलिस, Bihar, Liquor Ban, Fatuha Industrial Area, Patna, Bihar Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com