विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

बिहार : बेटी को मिड-डे मील न दिए जाने पर सवाल पूछा तो पिता को पीटकर मार डाला गया

बिहार : बेटी को मिड-डे मील न दिए जाने पर सवाल पूछा तो पिता को पीटकर मार डाला गया
पटना: बिहार के उत्तर पूर्व में स्थित अररिया जिले में दिल दहना देने वाले घटना में एक पिता को पीट पीटकर इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने यह पूछा था कि उसकी बेटी को मिड-डे मील का भोजन क्यों नहीं दिया गया। यह घटना बुधवार की है।

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, नरपतगंज के प्राइमरी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के पिता मोहम्मद सागिर स्कूल में शिकायत लेकर गए कि उनकी बेटी को मिड-डे मील का भोजन क्यों नहीं दिया गया। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल और कुछ टीचरों ने उन्हें गाली-गलौच करने के बाद खूब पीटा जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर स्कूल पर ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, अररिया, मिड डे मील, पिता की हत्या, नरपतगंज, प्राइमरी स्कूल, Bihar, Araria, Mid Day Meal, Narpatganj, Primary School
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com