विज्ञापन

''मैं वापस कुश्ती में लौट सकती हूं'', विनेश फोगाट संन्यास से करेंगी वापसी, जानें क्या कुछ कहा

Vinesh Phogat Big Statement: देश की 29 वर्षीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास से वापसी करने का हिंट दिया है.

''मैं वापस कुश्ती में लौट सकती हूं'', विनेश फोगाट संन्यास से करेंगी वापसी, जानें क्या कुछ कहा
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Big Statement: पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत से अभिभूत पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि भारतीय कुश्ती की बेहतरी के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी और सच्चाई की जीत होगी. ओलंपिक में 50 किग्रा फाइनल में पहुंचने के बाद अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित की गईं विनेश का शनिवार को यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

विनेश ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी लेकिन उसके तदर्थ प्रभाग ने उसे खारिज कर दिया था. विनेश ने अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. लड़ाई जारी रहेगी और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सच्चाई की जीत होगी.''

विनेश और उनके साथी ओलंपियन बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक साल से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

विनेश सहित छह पहलवान पिछले साल डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे. विनेश ने यह भी कहा कि उनका जिस तरह से शानदार स्वागत किया गया उससे उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है.

इस 29 वर्षीय पहलवान ने कहा,‘‘मुझे अपने देशवासियों, मेरे गांव और परिवार के सदस्यों से जो प्यार मिला उससे मुझे इस झटके से उबरने में मदद मिलेगी. मैं वापस कुश्ती में लौट सकती हूं.''

उन्होंने कहा,‘‘ओलंपिक पदक से चूकना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका है. मैं नहीं जानती कि मुझे इससे उबरने में कितना समय लगेगा. मैं नहीं जानती कि मैं कुश्ती में वापसी करूंगी या नहीं लेकिन आज मुझे जो साहस मिला है उसका मैं सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहती हूं.''

यह भी पढ़ें- भारत पहुंचते ही फफक-फफक कर रोने लगीं विनेश, बहनों ने बंधाया ढाढ़स, साक्षी ने सरकार के समर्थन को सराहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Vinesh Phogat: जानिए कितनी अमीर हैं विनेश फोगाट, कुल कितनी है नेटवर्थ और बाकी बातें
''मैं वापस कुश्ती में लौट सकती हूं'', विनेश फोगाट संन्यास से करेंगी वापसी, जानें क्या कुछ कहा
Kolkata Doctor Rape and Murder case: East Bengal and Mohun Bagan Rival Come together to demand Justice
Next Article
Kolkata Rape and Murder case: इंसाफ की मांग के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के फैंस आए एक साथ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com