Vinesh Phogat Reached India: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट देश लौट आई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही देशवासियों ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया है. इस पल के कुछ वीडियो ANI न्यूज एजेंसी ने साझा किए हैं. साझा किए गए वीडियो में देश की बेटी के चेहरे पर साफतौर से असफलता के आंसू देखे जा सकता हैं. हालांकि, इस दौरान उनकी बहनों ने उनको ढाढ़स बंधाया. इसके बावजूद वह अपने आंसुओं को संभाल नहीं सकीं.
महिला स्टार का स्वागत करते हुए साक्षी मलिक ने कहा, ''विनेश ने जो देश के लिए किया है, वो बहुत कम ही लोग कर पाते हैं. इसलिए मैं बस चाहती हूं कि उनसे जितना हो सके उतना मान सम्मान दिया जाए.''
A GRAND WELCOME FOR VINESH PHOGAT IN DELHI. 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2024
- She has won the heart of all Indian Sports fans. pic.twitter.com/By23wHB2om
वहीं जब पत्रकारों ने साक्षी मलिक से सरकार की तरफ से मिले समर्थन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''सरकार ने पूरी मदद की इसके मेडल के लिए.''
#WATCH | Delhi: Wrestler Sakshee Malikkh says, "What Vinesh has done for the country, very few people do it. She should get more respect and appreciation..." pic.twitter.com/3pbN0StSVb
— ANI (@ANI) August 17, 2024
बता दें पेरिस ओलंपिक के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विनेश फोगाट ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया था. मगर फाइनल मैच के दिन उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया.
Sad to see this. @Phogat_Vinesh @SakshiMalik @BajrangPunia
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) August 17, 2024
Could have been very different. @RevSportzGlobal #VineshPhogat pic.twitter.com/p9u6wIfBnX
डिसक्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने इस मामले को सीएएस के सामने पेश किया था. हालांकि, सीएएस ने भी विनेश के सिल्वर मेडल की अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद टूटे दिल के साथ उन्हें भारत लौटना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: अरशद नदीम को ससुर से तोहफे में मिली भैंस तो बन गया मुंह, मजाक-मजाक में मांग ली इतनी एकड़ जायदाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं