मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी आज झमाझम बरसात होगी. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा से लेकर गाजीपुर तक जोरदार बारिश की संभावना है.
Rainfall Warning : 18th to 24th September 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 18, 2024
वर्षा की चेतावनी : 18th से 24th सितंबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #UttarPradsh #Uttarakhand #Haryana #Chandigarh #MadhyaPradesh #Odisha #andaman #nicobar #Assam #Meghalaya #Nagaland #Manipur #tripura #Mizoram… pic.twitter.com/q6iIm0oQWT
अगले 24 घंटे में हिगार के रोहतास से लेकर बक्सर, औरंगाबाद, सुपौल और मधेपुरा तक बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में जोरदार बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पंजाब के साथ-साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, हरियाणा में भी बरसात हो सकती है.
Weather warnings for next 7 days (18-24 Sept 2024)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 18, 2024
Sub: Heavy to very heavy rainfall over Uttar Pradesh and Madhya Pradesh in association with the Well Marked Low Pressure Area on today, the 18th September, 2024.
Press Release Dated 18.09.2024 will be updated in the… pic.twitter.com/RsYUip4l0q
मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर भी साफ बता दिया है कि 18 से लेकर 24 सितंबर तक जमकर बारिश होगी. साफ जाहिर है कि इस बार ठंड ज्यादा पड़ने वाली है. इस बार ठंड अक्टूबर से महसूस होना शुरू हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं