विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?

IMD Rain Update : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर को 24 सितंबर तक बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है. जानिए क्या है अन्य राज्यों का हाल...

दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
देश के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी आज झमाझम बरसात होगी. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, आगरा से लेकर गाजीपुर तक जोरदार बारिश की संभावना है. 

अगले 24 घंटे में हिगार के रोहतास से लेकर बक्सर, औरंगाबाद, सुपौल और मधेपुरा तक बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में जोरदार बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पंजाब के साथ-साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, असम, हरियाणा में भी बरसात हो सकती है.

मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर भी साफ बता दिया है कि 18 से लेकर 24 सितंबर तक जमकर बारिश होगी. साफ जाहिर है कि इस बार ठंड ज्यादा पड़ने वाली है. इस बार ठंड अक्टूबर से महसूस होना शुरू हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: