
भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही हैं. अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने खेल जगत का भी जिक्र किया है. निर्मला सीतारमण ने कहा है कि साल 2010 में भारत के पास 20 ग्रैंड मास्टर से कुछ अधिक थे, जबकि आज भारत में 80 ग्रैंडमास्टरों की संख्या 80 हो गई है. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने एशियन गेम्स, एशियन पैरा गेम्स में रिकॉर्ड पदकों की संख्या युवाओं के आत्मविश्वास को दर्शाता है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा,"देश को हमारे युवाओं पर गर्व है जो खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है. शतरंज दिग्गज और हमारे नंबर 1 खिलाड़ी प्रगनानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी टक्कर दी. आज, भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं, जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी."
Interim Budget 2024-25 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "The country is proud of our youth scaling new heights in sports. The highest-ever medal tally in Asian Games and Asian Para games in 2023 reflects a high confidence level. Chess prodigy and our no.1 ranked… pic.twitter.com/3KZLYhslpB
— ANI (@ANI) February 1, 2024
वित्त मंत्री से पहले बजट सेशन की शुरुआत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन को संबोधित करते हुए कहा था कि देश की युवाशक्ति को कौशल और रोजगार से जोड़ने के लिए खेल आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और भारत बड़ी खेल शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.
राष्ट्रपति ने संसद के बजट सत्र के प्रथम दिन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा,"हम खेल आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को अभूतपूर्व मदद दी है. आज भारत एक बहुत बड़ी खेल शक्ति बनने की ओर अग्रसर है."
उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के साथ ही आज इससे जुड़े दूसरे क्षेत्रों पर भी जोर दे रही है. राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय बन चुका है, तथा देश में दर्जनों 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' बनाए गए हैं जिससे खेल को व्यवसाय के रूप में चुनने का अवसर युवाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि खेल उपकरणों से जुड़े उद्योग को भी हर प्रकार की मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा,"बीते 10 वर्षों में भारत ने खेलों से जुड़ी अनेक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं का शानदार आयोजन किया."
यह भी पढ़ें: "यह हमारे लिए बहुत शर्म की बात है..." बेन स्टोक्स ने अनुभवी स्पिनर के टीम से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: ICC U19 World Cup Semifinal: भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, दिलचस्प हुई रेस, जानिए क्या पूरा है समीकरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं