पाकिस्तान ने एलओसी पर फिर की फायरिंग
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात एक बार फिर भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान के इस दुस्साहस के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया है. भारत के पलटवार से पाकिस्तान बौखला गया है. उसने एक बार फिर LOC यानी नियंत्रण रेखा पर फायरिंग शुरू कर दी है. पाकिस्तान LOC से सटे इलाकों को भी निशाना बना रहा है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास के रिहायशी इलाकों पर जबरदस्त फायरिंग की है. इस फायरिंग में कई लोगों के मारे जाने की खबर भी आई थी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने उनके सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया था.पाकिस्तान के इस दुस्साहस के खिलाफ भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया था. जिसमें उसे काफी नुकसान होने की भी रिपोर्ट है. सेना के जवाबी कार्रवाई से तिलमिलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा यानी LOC पर जबरदस्ती फायरिंग शुरू कर दी थी.
पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने रेगुलर आर्मी की सहायता के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक अब रेगुलर आर्मी अपनी सहायता के लिए टैरिटोरियल आर्मी को बुला सकती है. इस अधिसूचना के जारी होते ही अब सेना प्रमुख को अधिकार होगा कि वह टेरिटोरियल आर्मी को अपने हिसाब से मदद के लिए सैन्य कार्रवाई में शामिल कर सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं