विज्ञापन

नूर खान, शोरकोट और मुरीद एयरबेस पर धमाके के बाद पाकिस्‍तान ने खाली कराया एयरस्‍पेस

पाकिस्‍तान ने पूरा एयरस्‍पेस खाली करा लिया है. बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है. पाकिस्‍तान की ओर से भी भारत में कई हवाई हमले किये गए, जिनको हवा में ही ध्‍वस्‍त कर दिया गया.

नूर खान, शोरकोट और  मुरीद एयरबेस पर धमाके के बाद पाकिस्‍तान ने खाली कराया एयरस्‍पेस
पाकिस्‍तान के 3 सैन्‍य हवाई अड्डों पर धमाके
नई दिल्‍ली:

India Pakistan Attack: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्‍तान के नूर खान, शोरकोट और  मुरीद समेत 4 एयरबेस पर धमाके की खबर है. इसके बाद पाकिस्‍तान ने अपना एयरस्‍पेस बंद कर दिया है. पाकिस्‍तान ने पूरा एयरस्‍पेस खाली करा लिया है. बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को नुकसान हुआ है. पाकिस्‍तान की ओर से भी भारत में कई हवाई हमले किये गए, जिनको हवा में ही ध्‍वस्‍त कर दिया गया. इधर, एलओसी पर भी पाकिस्‍तान की ओर से काफी फायरिंग हो रही है. 

पाकिस्‍तान के नाकाम हमलों के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाक के सैन्‍य ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले, श्रीनगर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान की ओर से बैलिस्‍टक मिसाइल दागी गई, जिनको भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम में हवा में ध्‍वस्‍त कर दिया. भारत की जवाबी कार्रवाई में नूर खान, शोरकोट और  मुरीद एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है. 

पाक के इन सैन्‍य हवाई अड्डों पर धमाके

नूर खान एयरबेस: रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि यहां भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. नूर खान एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एक सैन्य हवाई अड्डा है. यह एयरबेस पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा संचालित किया जाता है और इसका उपयोग सैन्य और नागरिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है. 

मुरीद एयरबेस: पाकिस्‍तान का मुरीद एयरबेस पंजाब प्रांत के चकवाल में स्थित है. भारत ने 1971 के जंग में यहां हवाई हमला किया था और इसे काफी नुकसान हुआ था. इस एयरबेस का इस्‍तेमाल ड्रोन चलाने और निगरानी के लिए किया जाता है.

शोरकोट एयरबेस: शोरकोट एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झंग जिले में स्थित एक काफी अहम सैन्य हवाई अड्डा है. यह एयरबेस इस्लामाबाद से लगभग 337 किलोमीटर दक्षिण में है और इसका नाम स्क्वाड्रन लीडर सरफराज अहमद रफीकी के सम्मान में रखा गया है. इसे रफीकी एयरबेस भी कहा जाता है. 

बता दें कि पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया. पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये. हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा. पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नही है.

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बाताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा के पास 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गये. इनमें संदिग्ध हथियार वाले ड्रोन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन स्थानों में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज एवं लक्खी नाला शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र ड्रोन के निशाने पर फिरोजपुर में एक रिहायशी क्षेत्र आया जिसमें स्थानीय परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गये. प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को चिकिस्ता सहायता प्रदान की गयी है तथा क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने खाली करवा लिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है तथा जहां भी आवश्यकता है तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. मंत्रालय ने सलाह दी है कि नागरिकों विशेषकर सीमाओं के पास रहने वालों को घरों के भीतर रहना चाहिए, अनवाश्यक आवागमन सीमित कर देना चाहिए तथा स्थानीय अधिकारियों के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए.

पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने से बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में धमाके सुने गए और सायरन बजने लगे, जिससे केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान को फिर चटाई धूल! बौखलाया PAK LOC पर कर रहा है जरबदस्त फायरिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com