विज्ञापन

राजस्थान में 400 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

भरतपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी रविन्द्र सिंह (54) तथा दिनेश सिंह (49) और उसकी पत्नी कुमकुम को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान में 400 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस, भरतपुर पुलिस, साइबर ठगी, साइबर क्राइम न्यूज

राजस्थान पुलिस की भरतपुर टीम ने करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकरी ने इसकी जानकारी दी.

भरतपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी रविन्द्र सिंह (54) तथा दिनेश सिंह (49) और उसकी पत्नी कुमकुम को गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि साइबर थाना धौलपुर में पीडित हरीसिंह द्वारा फिनो पेमेंट बैंक के खाते के विरूद्ध साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई गई थी.

प्रियदर्शी ने बताया कि इसी क्रम जब उक्त शिकायत का विश्लेषण किया गया तो अत्यन्त चौकाने वाला तथ्य सामने आया कि जिस बैंक के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई थी, उसी खाते के विरूद्ध उस वक्त करीब 3000 शिकायत दर्ज थी, जो अब बढकर 4000 से भी अधिक हो गई हैं.

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com