Tokyo Olympics Neeraj chopra javelin thrower: ओलंपिक में भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने नया इतिहास लिखते हुए एथलेटिक्स में भारत को पहला मेडल दिलाया है. यह मेडल और भी खास है. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया है. नीरज ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने के बाद शनिवार को जब टोक्यो ओलंपिक खेलों के खेल गांव (Game village Tokyo) में पहुंचे तो भारतीय दल ने उनका जोरदार स्वागत किया. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह सहित भारतीय खिलाड़ियों और अधिकारियों ने खेल गांव में एक छोटे समारोह में नीरज की ऐतिहासिक उपलब्धि की प्रशंसा की. केक काटे जाने के बाद मनप्रीत ने भारत की तरफ से ओलंपिक में व्यक्तिगत गोल्ड जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी नीरज की जमकर प्रशंसा की.
Neeraj Chopra Wins Gold: भारतीय सेना में सूबेदार हैं नीरज चोपड़ा, जानिए 10 दिलचस्प बातें
मनप्रीत ने कहा, ‘‘पूरा देश अभी नीरज की बात कर रहा है. उसने कड़ी मेहनत की थी और वह इसका (स्वर्ण पदक) हकदार था। हम सभी को उस पर गर्व है.। मैं ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते हैं जो ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस है.,
Celebration at Olympic game village with Neeraj and other medalist's @Neeraj_chopra1 @g_rajaraman pic.twitter.com/S6V1uQSERJ
— Chhote Lal boxing coach (@Chhoteboxingco1) August 8, 2021
इनामों की बारिश
टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले नीरज पर अब ईनामों की बारिश हो रही है. नीरज ने जहां देश को झूमने पर मजबूर किया तो वहीं अब इस भारतीय एथलीट पर ईनामों की बौछार हो रही है. सबसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया तो वहीं दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें 2 करोड़ देने की घोषणा कर दी है. हर तरफ से नीरज पर पैसों की बारिश होने लगी है.
आईपीएल फ्रेंचाईजी सीएसके और बीसीसीआई ने भी ईनाम देने का किया ऐलला
भारतीय किकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ियों के लिए कैश ईनाम देने का ऐलान किया है. जय शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की घोषणा की थी. बीसीसीआई ने जहां गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज को 1 करोड़ रूपये देने का ऐलान किया है तो वहीं मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50 लाख रूपये देने की घोषणा की है. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई 25 लाख रूपये देगा. इतना ही नहीं ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर भी बुलाया जाएगा.
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारतीय गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को एक खास उपहार देने का फैसला किया है. सीएसके ने जहां एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है तो वहीं उनके लिए एक स्पेशल जर्सी भी तैयार की जाएगी जिसपर 8758 नंबर अंकित होगा.
VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं