विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

Tokyo 2020: पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला, वर्ल्ड नंबर 1 शटलर चीन की 'त्जु यिंग' से होगा, जानिए किसमें कितना है दम

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज दोपहर 3:20 भारत के समय के अनुसार सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ओलंपिक के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन चीनी ताइपे की शटलर ताई त्यू (Tai Tzu-ying) से होगा

Tokyo 2020: पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला, वर्ल्ड नंबर 1 शटलर चीन की 'त्जु यिंग' से होगा, जानिए किसमें कितना है दम
पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में होगा सुपहिट मुकाबला

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज दोपहर 3:20 भारत के समय के अनुसार सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ओलंपिक के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन चीनी ताइपे की शटलर ताई त्यू (Tai Tzu-ying) से होगा. रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रजत पदक जीतने का कमाल किया था. अब सिंधु अपने मेडल के रंग को बदलने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंवर वन के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी. आज यदि सेमीफाइनल में सिंधु को जीत मिलती है तो सिल्वर मेडल उनके नाम हो जाएगा. भारत की इस दिग्गज छठी वरीयता बैडमिंटन खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका होगा. यदि सिंधु मेडल पाने में सफल रहती हैं तो वो भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़़ी होंगी जिनके नाम ओलंपिक में 2 मेडल जीतने का कमाल दर्ज होगा. 

Tokyo Olympics 2020: बॉक्सिंग में भारत को सबसे बड़ा झटका, जिससे थी मेडल की उम्मीद उसे पहले ही मैच में मिली हार

guflqtd8

चुनौती है मुश्किल भऱा
सिंधु के सामने विश्व की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी चीन की ताई त्यू (Tai Tzu-ying) है. दोनों के बीच अबतक बैडमिंटन कोर्ट में 18 बार भिंड़त हुई है जिसमें 13 बार चीन की दिग्गज को जीत मिली है तो वहीं दूसरी ओर पीवी सिंधु को 5 बार चीन की खिलाड़ी के खिलाफ जीत मिली है. आपको बता दें कि हाल के समय में पिछले 3 मुकाबले में सिंधु को ताई त्यू से हार मिली है, जो यकीनन चिंता का विषय है. 

इसी साल सिंधु को मिली है हार

सिंधु और ताई त्जु के बीच आखिरी मुकाबला इसी साल जनवरी में हुआ था जिसमें चीन की दिग्गज ने भारतीय दिग्गज को 3 गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-12, 21-17 से हराया था. ऐसे में पीवी सिंधु के सामने यह मुकाबला काफी संघर्ष भरा होने वाला है.

टोक्यो में पीवी सिंधु का सफर अबतक रहा है कमाल का
अपने तीनों मैच में पीवी सिंधु ने कमाल का खेल दिखाकर विरोधी खिलाड़ी को आसानी के साथ हराया है. जिससे एक उम्मीद बंधी है. सिंधु जबरदस्त फॉर्म में हैं. क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ 21-13, 22-20 से मुकाबला जीता था. अभी तक के सफर को देखते हुए उम्मीद है कि सिंधु इतिहास रचेंगी.

Tokyo Olympics में कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो के फाइऩल में पहुंचकर रचा इतिहास, जानिए कौन है यह एथलीट

यहां देखें लाइव मैच 
टोक्यो ओलिंपिक के ब्रॉडकास्टर चैनल जैसे सोनी टेन, सोनी सिक्स पर मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. भारत के समयानुसार 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा मुकाबला, इसके अलावा लाइव अपडेट NDTV हिन्दी से जान सकते हैं 

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com