Tokyo Olympics: भारत की पदक उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) (52 किलो)प्री क्वार्टर फाइनल में रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता कोलंबिया के युबेरजेन मार्तिनेज से 1 . 4 से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए. शीर्ष वरीयता प्राप्त पंघाल का यह पहला ओलंपिक है और उन्हें पहले दौर में बाय मिला था. पहले ही दौर से कोलंबियाई मुक्केबाज ने पंघाल पर दबाव बना दिया लेकिन पंघाल ने वापसी करके पहले तीन मिनट में 4 . 1 से जीत दर्ज की । इसके बाद मार्तिनेज की रफ्तार का वह सामना नहीं कर सके. दूसरे दौर में उन्होंने पंघाल पर जबर्दस्त प्रहार किया जिसका भारतीय मुक्केबाज जवाब नहीं दे सके. यह सिलसिला आखिरी तीन मिनटमें भी जारी रहा और पंघाल सिर्फ बचाव करते रहे.
Tokyo Olympic 2020: कुछ ऐसे लवलीना बनीं असम को एक सूत्र में जोड़ने का कारक
Very sad to see Amit Panghal go out the way he did - looked like there was just no intent of round one - what's the point of coming into the Olympics as top seed and then not even trying to throw a punch for two rounds? Surely was either harboring an injury or had no game plan
— Parth Jindal (@ParthJindal11) July 31, 2021
Disaster in the Boxing Ring. This is Big upset. Amit Panghal loses the Match by 1-4 in the round of 16 against Colombia's Herney Martinez in the #Boxing in #Tokyo2020 .
— CricketMAN2 (@man4_cricket) July 31, 2021
एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले पंघाल ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है. वहीं मार्तिनेज 2016 रियो ओलंपिक में लाइटफ्लायवेट में रजत पदक विजेता थे. भारत की लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी में पदक पक्का कर लिया था.
Tokyo 2020 Live Updates: डिस्कस-थ्रो में कमलप्रीत कौर फाइनल में पहुंची
भले ही मुक्केबाज अमित पंघाल का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है लेकिन महिला बॉक्सिंग में लवलीना ने भारत को मेडल दिलाकर भारतीय को झूमने का मौका दिया है. दूसरी और पूजा रानी से भी सभी को उम्मीदें हैं. अमित पंघाल के अलावा महान दिग्गज मैरी कॉम का भी सफर इस ओलंपिक में समाप्त हो गया है.
VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं