विज्ञापन

Paralympics 2024: पैरा शूटिंग और पैरा एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद, अवनि लेखरा, प्रीति पाल पर नजर

Paralympics 2024 Day 4 Schedule: रूबिना का कांस्य पदक निशानेबाजी में देश का चौथा पदक है. वह पैरालंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पिस्टल निशानेबाज हैं.

Paralympics 2024: पैरा शूटिंग और पैरा एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद, अवनि लेखरा, प्रीति पाल पर नजर
Paralympics 2024 schedule

Paris Paralympics 2024: भारतीय निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत की पदकों की संख्या को बढ़ाया तो वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार और सुकांत कदम शनिवार को पेरिस पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गए. रूबिना का कांस्य पदक निशानेबाजी में देश का चौथा पदक है. वह पैरालंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला पिस्टल निशानेबाज हैं. रविवार को पेरिस पैरालिंपिक में चौथे दिन की प्रतियोगिताओं के लिए भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:

निशानेबाजी मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 (क्वालीफिकेशन)

भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखारा) - दोपहर 1.00 बजे मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 (क्वालीफिकेशन)

श्रीहर्ष देवरड्डी - दोपहर 3.00 बजे एथलेटिक्स महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट)

रक्षिता राजू - दोपहर 1.57 बजे पुरुषों की शॉट पुट एफ40 (पदक राउंड)

रवि रोंगाली - दोपहर 3.12 बजे पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (पदक राउंड)

निषाद कुमार और राम पाल - रात 10.40 बजे महिलाओं की 200 मीटर टी35 (पदक राउंड)

प्रीति पाल - रात 11.27 बजे रोइंग मिश्रित PR3 डबल स्कल्स (फाइनल बी)

भारत (अनीता और नारायण कोंगनपल्ले) - दोपहर 2.00 बजे तीरंदाजी पुरुषों की कंपाउंड (क्वार्टर फाइनल)

राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) - 7.17 बजे बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 (सेमीफाइनल)

कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजीहारा (जापान) - 8.10 बजे टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टर फाइनल)

भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मैक्सिको) - 9.15 बजे महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टर फाइनल)

सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) - 12.15 बजे (सोमवार)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Who is Rubina Francis: मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में रचा इतिहास, पिस्टल में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय
Paralympics 2024: पैरा शूटिंग और पैरा एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद, अवनि लेखरा, प्रीति पाल पर नजर
Paralympics 2024 Day 4: Nishad Won Silver, Preethi Pal Script History with Second Bronze
Next Article
Paralympics 2024 Day 4: निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर, भारत को मिला सातवां पदक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com