विज्ञापन
6 months ago

Paralympics 2024, Day 5 Highlights: पेरिस पैरालंपिक का 5वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारत ने सोमवार को रिकॉर्ड 8 मेडल जीते हैं. ओलंपिक और पैरालंपिक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते हो. भारत ने पांचवें दिन दो गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. भारत के दिन की शुरुआत योगेश ने सिल्वर के साथ की, तो दिन का अंत नित्या ने ब्रॉन्ज के साथ किया. भारत के लिए पांचवें दिन नितेश कुमार और सुमित अंतिल ने गोल्ड जीते.

पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन सुमित अंतिल ने जैवलिन थ्रो में रिकॉर्ड 70.59 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. यह भारत का दिन का सातवां पदक रहा. सुमित के अलावा इस स्पर्धा में भारत के संदीप और संदीप संजय सरगर भी हिस्सा ले रहे थे, संदीप जहां चौथे स्थान पर रहे तो संदीप सरगर सातवें स्थान पर रहे. सुमित से पहले तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिक्स्ड टीम कंपाउड ओपन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. यह भारत के लिए दिन का छठा पदक रहा.

सोमवार को भारत ने बैडमिंटन में पांच मेडल जीते. नितेश कुमार ने पुरुषों के मेंस सिंग्लस SL3 मैच में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो वहीं तुलसीमथी मुरुगेसन को महिला एकल SU5 स्वर्ण पदक मैच में चीन की किउ ज़िया यांग के खिलाफ हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. दिन का तीसरा मेडल मनीषा रामदास ने दिलाया. मनीषा ने डेमनार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. जबकि सुहास यतिराज ने सिल्वर अपने नाम करके भारत को बैडमिंटन में चौथा पदक दिलाया है. सुहास को गोल्ड मेडल मैच में पुरूष एकल एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में फ्रांस के लुकास माजूर से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा. दिन का आखिरी मेडल नित्या ने दिलाया, जिन्होंने ब्रॉन्ज जीता.

बता दें, ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने लगातार दो पैरालंपिक खेलों में मेडल टैली में दहाई का आंकड़ा पार किया है. भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे. पेरिस में भारत अभी तक 15 पदक जीत चुका है.

Here are the Highlights of Paris 2024 Paralympic Games, Day 5

भारत ने जीते 8 पदक

तो आज के लिए इतना ही...आज भारत ने अपने पैरालंपिक इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक पदक जीते हैं...भारत ने आज 8 पदक जीते हैं...जी हां सही पढ़ा 8 पदक...दो गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज...इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है..भारतीय एथलीटों की कोशिश मंगलवार को भी अपने पदकों की संख्या को बढ़ाने पर होगी...

Nithya Sre Sivan: नित्या ने जीता ब्रॉन्ज

शटलर नित्या श्री ने महिला एकल SH6 कांस्य पदक मैच में रीना मार्लिना को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है...यह भारत के दिन का आठवां मेडल है...नित्या ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में सीधे गेमों में 21-14, 21-6 से जीत दर्ज की है...नित्या पैरालिंपिक में अपने डेब्यू पर SH6 श्रेणी में मेडल जीतने में सफल रही हैं... टॉप सीड निथ्या श्री सिवान इस मैच में रीना मार्लिना पर पूरी तरह से हावीं रहीं...

Deepthi Jeevanji: दीप्ति जीवनजी फाइनल राउंड में...

दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर T20 के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया है...दीप्ति अपनी हीट में पहले स्थान पर रहीं...उन्होंने 55.45 सेकेंड का समय लिया...एथलेटिक्स में पहले ही प्रीति पाल दो मेडल जीत चुकी हैं...अब दीप्ति पर नजरें हैं...मंगलवार को इसका मेडल राउंड होगा...

पुरुषों के भाला फेंक F64 फाइनल में संदीप चौथे स्थान पर रहे

संदीप को मेडल रेस में आने के लिए अपने आखिरी प्रयास में 64 मीटर से अधिक थ्रो की आवश्यकता थी, लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सके और एक बार फिर उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा...हालांकि, वह मुस्कुराते हुए जा रहे हैं... 

यह उनकी कहानी है: 

संदीप का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव मेहरा जाटूवास में हुआ था... कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले असंख्य सैनिकों को पैदा करने के लिए प्रसिद्ध है... उनके परिवार की सैन्य पृष्ठभूमि रही है...उनके दादा भारतीय सेना में थे...उनके पिता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत रहे...उनके छोटा भाई भारतीय वायु सेना में हैं... 

संदीप बैडमिंटन और वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे... हालांकि, उनकी सबसे उल्लेखनीय उपलब्धि भाला फेंक में आई, जहां उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया...संदीप के जीवन में निर्णायक मोड़ तब आया जब उनके कूल्हे में गंभीर चोट लगी और उसके बाद सर्जरी की जटिलताएं पैदा हुईं... लेकिन वह दृढ़ रहे और दिल्ली के हंसराज कॉलेज में अपनी कॉलेज टीम के लिए गोलकीपर के रूप में खेले...उन्होंने भाला फेंक में वापसी का रास्ता खोज लिया और उन्हें सफलता जकार्ता में 2018 पैरा एशियाई खेलों में मिली, जहां उन्होंने 60.01 मीटर के थ्रो के साथ 38 साल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया...वह रियो और टोक्यो पैरालिंपिक में चौथे स्थान पर रहे...

पैरा एथलेटिक्स: पुरुषों के भाला F64 फाइनल में संदीप सरगर 7वें स्थान पर रहे

संदीप संजय सरगर का पेरिस अभियान उनके अंतिम प्रयास में 56.30 मीटर थ्रो के साथ समाप्त हुआ...वह 7वें स्थान पर रहेंगे. महाराष्ट्र के सांगली जिले के करगनी गांव के रहने वाले सागर जब चार साल के थे तब खेलते समय उसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में उसका बायां पैर बुरी तरह कुचल गया था... सर्जरी के बाद उनका पैर तो बचा रहा और वो चलने में कामयाब रहे, लेकिन कई परेशानियां उन्हें रहीं...संदीप ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और कैमेस्ट्री में बी.एससी. की है...लेकिन नौकरी ढूंढना कठिन हो गया..

संदीप की ऐसी है कहानी

वह 2016 पैरालिंपिक में देवेंद्र झाझरिया के स्वर्ण पदक से प्रेरित हुए और उन्होंने खेल में अपना करियर बनाने का फैसला किया... वह अभ्यास के लिए पुणे चले गए और आजीविका कमाने के लिए ज़ोमैटो के साथ डिलीवरी एजेंट के रूप में काम किया...पुणे में, संदीप की मुलाकात कोच प्रशांत वाघ से हुई, जिन्होंने उन्हें अपने संरक्षण में ले लिया...

संदीप की मां ने उनकी प्रतियोगिताओं का समर्थन करने के लिए अपने गहने बेच दिए थे...उनके प्रयास तब सफल हुए जब उन्होंने राष्ट्रीय पदक जीता और अपने पहले अंतरराष्ट्रीय आयोजन, दुबई ग्रांड प्रिक्स 2021 के लिए क्वालीफाई किया, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया और पैरालंपिक कोटा अर्जित किया... हालांकि, वह टोक्यो 2021 पैरालिंपिक ट्रायल में क्वालिफाई नहीं कर पाए और उन्हें एक बड़ा झटका लगा क्योंकि सितंबर 2023 में उनके टखने में चोट लग गई जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता पड़ी...

मई 2024 में, संदीप ने पैरा चैंपियनशिप ट्रायल में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ हासिल किया और कोबे विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया...जहां वह पांचवें स्थान पर रहे...जुलाई 2024 को, उन्होंने पैरालंपिक ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और विश्व रैंकिंग 3 के साथ पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में अपना स्थान सुरक्षित किया....

Sumit Antil, Javelin Throw Live: सुमित अंतिल ने जीता स्वर्ण

पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीता है...सुमित ने टोक्यो में भी गोल्ड जीता था...ऐसे में वो दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने अपने पदक को डिफेंड किया है...सुमित ने पहले ही प्रयास में रिकॉर्ड तोड़ा था...इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में रिकॉर्ड 70 मीटर से अधिक का थ्रो किया और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया...सुमित ने F64 स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया है...इसी इवेंट में भारत के संदीप जो F44 स्पर्धा में हिस्सा लेते हैं, वो चौथे स्थान पर रहे, जबकि भारत के ही संदीप सागर सातवें स्थान पर रहे...भारत का यह दिन का सातवां पदक है...पेरिस पैरालंपिक का 14वां पदक है...

Sumit Antil, Javelin Throw Live: सुमित का रिकॉर्ड तोड़ थ्रो

Kanchan Lakhani, Live:

महिलाओं के डिस्कस थ्रो के F53 फाइनल शुरू हो चुका है...इस स्पर्धा में भारत की कंचन हिस्सा ले रही हैं...हालांकि, उनका प्रयास शुरू नहीं हुआ है...इस स्पर्धा में सभी खिलाड़ी अपने सभी प्रयास करेंगे..उसके बाद अगली खिलाड़ी अपना प्रयास करेंगी...

Sumit Antil, Javelin Throw Live: सुमित पहले स्थान पर

पहले तीन प्रयासों के बाद सुमित : 70.52 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर हैं...जबकि संदीप  62.80 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर हैं...वहीं संदीप 58.03 मीटर के थ्रो के साथ सातवें स्थान पर हैं...

Sukant Kadam Bronze Medal Match: सुकांत को मिली हार

सुकांत कदम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली है...इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान ने सुकांत को हराकर पुरुष एकल का  SL4 स्पर्धा का ब्रॉन्ज अपने नाम किया है...सुकांत को 39 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा...सुकांत को पहले गेम में 21-17 और दूसरे गेम में 21-18 से हार का सामना करना पड़ा है...

Sheetal Devi and Rakesh Kumar Won Bronze Medal

तीरंदाज शीतल-राकेश की जोड़ी ने जीता ब्रॉन्ज...राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने सार्टी एलोनोरा और बोनाकिना माटेओ की ईरानी जोड़ी को मिक्स्ड टीम कंपाउड ओपन ब्रॉन्ज मेडल मैच में 156-155 से हराकर जीत दर्ज की है...यह भारत का आज का छठा मेडल है...पेरिस पैरालंपिक में अब मेडलों की संख्या 13 हो गई है...

Sukant Kadam, Live: दूसरे गेम में सुकांत की वापसी

सुकांत कदम ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की है...सुकांत दूसरे गेम में अब सिर्फ एक अंक से पीछे है...स्कोर अभी 12-11 है...सुकांत की कोशिश दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम में लेकर जाने की होगी...सुकांत ब्रॉन्ज मेडल हाथ से नहीं फिसलने देना चाहेंगे...

Sumit Antil, Javelin Throw Live: सुमित ने फिर तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

सुमित ने फिर रिकॉर्ड तोड़ा है...दूसरे प्रयास में उन्होंने 70.59 का थ्रो किया है...सुमित ने 2023 में हॉन्गजो में 73.29 मीटर थ्रो करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था...क्या वो आज टूटेगा...संदीप ने दूसरे प्रयास में 59.30 मीटर का थ्रो किया है...वो चौथे स्थान पर चल रहे हैं...सागर संदीप ने दूसरे प्रयास में 57.04 का थ्रो किया है...वो सातवें स्थान पर चल रहे हैं...

Para Archery Live:

तीरंदाजी में शीतल और राकेश की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच में पिछड़ रही है...तीसरे राउंड के बाद ईरानी जोड़ी के खिलाफ भारतीय जोड़ी     117-116 से पिछड़ रही है...चौथा राउंड काफी अहम होने वाला है...

Sumit Antil: सुमित अंतिल ने तोड़ा पैरालंपिक रिकॉर्ड

जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर का थ्रो किया है...जैवलिन में F64 में प्रतिस्पर्धा कर रहे सुमित ने टोक्यो का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है...सुमित ने टोक्यो में 68.55 मीटर का थ्रो कर पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया था...वहीं आज पेरिस में उन्होंने 69.11 का थ्रो कर रिकॉर्ड बनाया है...भारत के संदीप, जो F44 में स्पर्धा करते हैं, उन्होंने 60.00    का थ्रो किया है...वहीं सागर जो F44 में स्पर्धा करते हैं उन्होंने 54.86 मीटर का थ्रो किया है...सुमित अंतिल अभी गोल्ड मेडल की रेस में है...

शटलर सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर

सुहास यतिराज फाइनल में हार गए हैं...उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा है...सुहास को फाइनल में फ्रांस के लुकास के खिलाफ पहले गेम में 21-9 और दूसरे गेम में 21-13 से हार का सामना करना पड़ा है...टोक्यो के सिल्वर मेडलिस्ट को 34 मिनट में हार का सामना करना पड़ा है...सुहास फाइनल में लुकास के खिलाफ संघर्ष करते दिखे...यह भारत का पेरिस का 12वां पदक है...सोमवार को बैडमिंटन का चौथा पदक है...

Sukant Kadam Live: शुरू होने वाला है सुकांत का ब्रॉन्ज मेडल मैच

सुकांत कदम का फ्रेडी सेतियावान के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू होने वाला है...सुकांत कदम को सेमीफाइनल में सुहास के खिलाफ हार मिली थी...अब इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से उनका सामना है...

Suhas Yathiraj Live: दूसरे गेम में भी पिछड़े सुहास

सुहास यतिराज दूसरे गेम में भी पिछड़ गए हैं...फ्रांस के लुकास 13-8 से आगे चल रहे हैं...लुकास फाइनल में शानदार दिख रहे हैं...लुकास अटैकिंग खेल रहे हैं...डिफेंडिंग चैंपियन लुकास के कठिन सवालों का टोक्यो के रजत पदक विजेता सुहास के पास कोई जवाब नहीं...

Para Archery Live: सेमीफाइनल में मिली हार...

सेमीफाइनल में फातिमेह हेमाती और हादी नोरी की ईरान की जोड़ी से हारने से पहले शीतल देवी और राकेश कुमार की भारतीय जोड़ी ने सोमवार को मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में तियोडोरा ऑडी आयुदिया फेरेलिन और केन स्वेगुमिलांग की इंडोनेशिया की जोड़ी को आसानी से 154-143 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी...मिश्रित कंपाउंड ओपन वर्ग में शीतल और राकेश की शीर्ष वरीय जोड़ी ने सेमीफाइनल तक के सफर के दौरान शानदार फॉर्म दिखाई...अब यह जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी...

Suhas Yathiraj Live: सुहास यतिराज पहला गेम हारे

पैरा बैडमिंटन पुरुष एकल एस4 गोल्ड मेडल मैच में सुहास यतिराज को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा है...फ्रांस के लुकास मजूर ने सुहास की गलतियों का फायदा उठाया है और पहला गेम अपने नाम किया है...सुहास को पहले गेम में 21-9 से हार का सामना करना पड़ा है...सुहास को गोल्ड जीतने के लिए दूसरे गेम में जीत दर्ज करनी होगी...सुहास पहला गेम सिर्फ 14 मिनटों में ही हार गए हैं...

Paralympics 2024 Live: सेमीफाइनल में हारी शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी

भारत की शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी जोड़ी को मिश्रित कंपाउंड सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है...इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में ईरान की जोड़ी के खिलाफ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा है...चार राउंड के बाद दोनों का स्कोर 152-152 था...ऐसे में शूटआउट से फैसला हुआ और भारतीय जोड़ी ने इनर 10 में शूटर माना लेकिन ईरान की जोड़ी का 10 सेंटर के काफी करीब था...ऐसे में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है...

Paris Paralympics 2024 LIVE Updates Day 5: भारत की नजरें और मेडल हासिल करने पर

भारत की नजरें आज करीब एक दर्जन पदक हासिल करने पर हैं...भारत अभी तक चार मेडल जीत चुका है...जबकि उसका एक और मेडल कंफर्म है...बाकी में उसे मेडल की उम्मीद है...
बरसने वाले हैं मेडल
शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी जोड़ी को मिश्रित कंपाउंड सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है...उनकी कोशिश जीत के साथ फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का करने पर होगी...अगर यह जोड़ी फाइनल में पहुंची तो यह मुकाबला रात 10:55 पर शुरू होगा...जबकि अगर इस जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा तो उनका ब्रॉन्ज मेडल मैच 10:35 पर शुरू होगा...
पैरा शटलर सुहात यतिराज मेंस सिंग्ल्स के SL4 फाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर से भिड़ेंगे...भारत का इसमें कम से कम सिल्वर मेडल पक्का है...यह मैच रात 9:40 पर शुरू होगा...इसी स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच में सुकांत कदम का सामना इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से होगा...
बैडमिंटन में महिला एकल SH6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान का सामना इंडोनेशिया की रीना मार्लिना से होगा...यह मुकाबला रात 11:50 पर शुरू होगा...
पैरा एथलेटिक्स में पुरुषों की भाला F64 फाइनल में संदीप सरगर (F44), सुमित अंतिल (F64) और संदीप (F44) हिस्सा ले रहे हैं और तीनों से भारत को पदक की उम्मीद होगी...यह इवेंट रात 10:30 पर  शुरू होगा...
वहीं पैरा एथलेटिक्स में कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल में हिस्सा लेंगी...उनसे भी पदक की उम्मीद है...यह इवेंट रात 10:34  पर शुरू होगा...

Thulasimathi Murugesan Live: तुलसीमति मुरुगेसन को मिला सिल्वर

तुलसीमति मुरुगेसन इतिहास रचने से चूक गई हैं और वो चीन की किउ ज़िया यांग के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच में सीधे गेमों में 2-0 से हार गईं...मुरुगेसन को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा है...तुलसीमति मुरुगेसन को सिल्वर मिला है...यह भारत का पेरिस पैरालंपिक का 11वां पदक है जबकि आज का बैडमिंटन में तीसरा पदक है...

Para Badminton, Manisha Ramadass Live: मनीषा ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने पेरिस पैरालम्पिक महिला एकल एसयू5 वर्ग में कांस्य पदक जीता है...मनीषा ने डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन के खिलाफ 25 मिनट तक चले मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज की है...मनीषा ने पहला गेम 21-12 से जीता, जबकि दूसरे गेम में उन्होंने 21-8 से जीत दर्ज की है...यह भारत का पेरिस पैरालंपिक का 10वां पदक है...

Thulasimathi Murugesan vs Qiu Xia Yang Final Live: तुलसीमति मुरुगेसन हारीं

तुलसीमति मुरुगेसन को दूसरे गेम में भी हार मिली है...मुरुगेसन को दूसरे गेम में 21-10 से हार मिली है...इसके साथ ही उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा..यह बैडमिंटन में आज भारत का तीसरा पदक है..

Thulasimathi Murugesan Live: दूसरे गेम में भी पिछड़ी मुरुगेसन

तुलसीमति मुरुगेसन दूसरे गेम में भी पिछड़ गई हैं...मुरुगेसन दूसरे गेम में 11-5 से पीछे चल रही हैं...उन्हें गोल्ड मेडल रेस में बने रहने के लिए इस गेम को जीतना होगा...

Para Badminton, Manisha Ramadass Live: मनीषा जीत की ओर

मनीषा के पास दूसरे गेम में भी बढ़त है...मनीषा ने दूसरे गेम में 13-6 की बढ़त बना रखी है...मनीषा को डेनमार्क की प्रतिद्वंदी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है...मनीषा शानदार नजर आ रही हैं...मनीष कांस्य पदक के करीब हैं...

Thulasimathi Murugesan vs Qiu Xia Yang Final Live: तुलसीमति मुरुगेसन हारीं पहला गेम

तुलसीमति मुरुगेसन को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा है...चीन की किउ ज़िया यांग ने सिर्फ 16 मिनट में 21-17 से पहला गेम जीता है...मुरुगेसन को मैच में बने रहने के लिए जरुरी है कि वो अगला गेम जीते...नहीं तो भारत को केवल सिल्वर से संतोष करना पड़ेगा...

Para Badminton, Manisha Ramadass Live: मनीषा ने जीता पहला गेम

ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनीषा ने पहला गेम जीत लिया है...कैथरीन रोसेनग्रेन के खिलाफ उन्होंने पहला गेम सिर्फ 13 मिनट में जीता है...मनीषा ने 21-12 से पहला गेम जीता है...कांस्य पदक के लिए उन्हें बस अपना गेम जीतना होगा...

Thulasimathi Murugesan vs Qiu Xia Yang Final Live: तुलसीमति मुरुगेसन पिछड़ी

पैरा शटलर तुलसीमति मुरुगेसन महिलाओं के एकल एसयू5 वर्ग में गोल्ड मेडल मैच में चीन की किउ ज़िया यांग के खिलाफ दो अंकों के पिछड़ चुकी हैं...हालांकि, यह ज्यादा अंतर नहीं हैं...तुलसीमति 18-16 से पिछड़ रही हैं...

Para Badminton, Manisha Ramadass Live: मनीषा के पास बढ़त

मनीषा रामदास और कैथरीन रोसेनग्रेन का ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो चुका है...डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन के खिलाफ मनीषा रामदास ने बढ़त बना रखी है...उनके पास छह अंकों की बढ़त है...मनीषा अभी शानदार नजर आ रही हैं...उन्होंने 12-6 की बढ़त बना रखी है...

Paralympics 2024: निशानेबाजों ने एक बार फिर किया निराश

भारतीय निशानेबाज निहाल सिंह और आमिर अहमद भट मिश्रित 25 मीटर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. दोनों भारतीयों के प्रदर्शन में क्वालीफिकेशन के पहले चरण में निरंतरता दिखी.
प्रीसिजन चरण के बाद निहाल 287 अंक के साथ चौथे जबकि आमिर 286 अंक के साथ आठवें और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान पर चल रहे थे. रेपिड चरण में हालांकि निहाल और आमिर दोनों 282 अंक ही जुटा पाए और कुल क्रमश: 569 और 568 का स्कोर बनाया जो फाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं था.
क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष आठ में रहने वाले निशानेबाज फाइनल में प्रवेश करते हैं. एसएच1 में वर्गीकृत खिलाड़ी बिना किसी कठिनाई के अपनी बंदूक पकड़ने और खड़े होकर या बैठकर(व्हीलचेयर या कुर्सी पर) गोली चलाने में सक्षम होते हैं. नियम के तहत एसएच1 खिलाड़ी पिस्टल या राइफल का उपयोग कर सकते हैं.

Para badminton, Nitesh Kumar Live:

यह पहली बार है जब नितेश ने 10 प्रयासों में बेथेल को हराया है...यह नितेश का अब तक का पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण भी है...

Para badminton, Nitesh Kumar Live: नितेश कुमार को मिला गोल्ड

नितेश को मिला गोल्ड...नितेश ने तीन गेम तक चले रोमांचक फाइनल म