विज्ञापन

Paralympics 2024 Day 5: ऐसा है भारत का पांचवे दिन का शेड्यूल

Paralympics 2024 day 5 Schedule: दुनिया के नंबर एक तीरंदाज राकेश अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे.

Paralympics 2024 Day 5: ऐसा है भारत का पांचवे दिन का  शेड्यूल
Paralympics 2024 Day 5 Schedule

Paralympics 2024 day 5 Schedule: भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार रविवार को यहां पैरालंपिक के कंपाउंड पुरुष ओपन तीरंदाजी सेमीफाइनल में चीन के प्रतिद्वंद्वी एन शिनलियांग के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने में विफल रहे और दो अंक से हार गए. दुनिया के नंबर एक तीरंदाज राकेश अब कांस्य पदक के लिए खेलेंगे.

 भारत का सोमवार को पेरिस पैरालंपिक में प्रतियोगिताओं के पांचवें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है:

निशानेबाजी:

मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन प्रिसिजन): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- दोपहर 12.30 बजे

मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन रैपिड): (निहाल सिंह और आमिर अहमद भट) -- शाम 4.30 बजे

मिश्रित 25 मीटर एसएच1 पिस्टल (फाइनल): रात 8.15 बजे (अगर क्वालिफाई किया)

एथलेटिक्स:

पुरुषों की चक्का फेंक एफ56 (फाइनल): योगेश कथुनिया -- दोपहर 1.35 बजे

पुरुषों की भाला फेंक एफ64 (फाइनल): संदीप संजय सरगर, सुमित अंतिल, संदीप -- रात 10.30 बजे

महिला चक्का फेंक एफ53 (फाइनल): कंचन लखानी - रात 10.34 बजे

महिला 400 मीटर टी20 (राउंड 1): दीप्ति जीवनजी - रात 11.34 बजे

तीरंदाजी:

मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (क्वार्टर फाइनल): रात 8.40 बजे

बैडमिंटन:

मिश्रित युगल एसएच6 (कांस्य पदक मैच): सोलामलाई/सुमति सी बनाम सुभान/मार्लिना (इंडोनेशिया) - दोपहर 1.40 बजे से पहले नहीं

पुरुष एकल एसएल3 (स्वर्ण पदक मैच): नितेश कुमार बनाम बेथेल डैनियल (ब्रिटेन) - दोपहर 3.30 बजे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Preethi Pal: "लड़की है शादी-ब्याह में दिक्कत आएगी..." कभी मां-बाप ने सुने ताने, अब दो मेडल जीतकर रचा इतिहास
Paralympics 2024 Day 5: ऐसा है भारत का पांचवे दिन का  शेड्यूल
Paris Paralympics 2024 Day 5, Highlights: Nitesh Kumar, Sumit Antil Won Gold as India Won Record 8 Medals in Single Day
Next Article
Paralympics 2024, Day 5: भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, दो गोल्ड समेत एक दिन में जीते रिकॉर्ड 8 मेडल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com