कुछ साल पहले तक अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए जिस बॉक्सर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था आज उनके इंतजार में उनके फैंन एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार में खड़े थे और बर्मिंघम में लौटने पर एयरपोर्ट में उनका जोरदार स्वागत किया गया.
Guess who is back!? ????
— SAI Media (@Media_SAI) August 10, 2022
Reigning World Champion ???????? and #CommonwealthGames2022 GOLD ???? Medalist @nikhat_zareen ????????#Cheer4India ????????#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik @IndiaSports @BFI_official @DDNewslive @ddsportschannel @akashvanisports @PIBHyderabad pic.twitter.com/kvk199ecTZ
कॉमनवेल्थ खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निकहत जरीन बर्मिंघम से वापस भारत लौट आई हैं. उनके एयरपोर्ट पर आते समय तालियों और फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया. अपने सामान को खुद लेकर आती हुई निकहत जरीन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. बता दें कि इस बार भारत के लिए कॉमनवेल्थ खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के खाते में कुल 61 मेडल रहे जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.
The road to @Paris2024 begins⏱
— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) August 8, 2021
????One Aim-???? #MissionParis2024#Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/3Iw3xdxDnw
कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीतने के बाद निकहत ने कोई आराम के लिए वक्त नहीं लिया बल्कि 2024 ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी. 8 अगस्त को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पेरिस ओंलपिक के लिए काउंटडाउन के सामने एक तस्वीर भी शेयर की थी और उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यहीं से उनकी पेरिस ओलंपिक की तैयारियां भी शुरू होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं