विज्ञापन
This Article is From May 22, 2023

नीरज चोपड़ा बने विश्व के NO.1 जैवलिन थ्रोअर, विश्व एथलेटिक्स ताज़ा रैंकिंग में रचा इतिहास

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं. तमाम भारतीयों के लिए भी ये गौरव का पल है.

नीरज चोपड़ा बने विश्व के NO.1 जैवलिन थ्रोअर, विश्व एथलेटिक्स ताज़ा रैंकिंग में रचा इतिहास
नीरज चोपड़ा बने विश्व के NO.1 जैवलिन थ्रोअर, ताज़ा रैंकिग हुई जारी
नई दिल्ली:

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताज़ा पुरुष भाला फेंक रैंकिंग में अपने करियर में पहली बार विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं. चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे. वह ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे. टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

चोपड़ा पिछले साल 30 अगस्त को विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे.
 

25 वर्षीय चोपड़ा पिछले साल 30 अगस्त को दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स से पीछे रह गए. पिछले साल सितंबर में, नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीता और प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने सीजन-ओपनिंग दोहा डायमंड लीग में 5 मई को 88.67 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था. वह अगली बार नीदरलैंड में 4 जून को एफबीके गेम्स में प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे, इसके बाद 13 जून को तुर्कू, फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स होंगे.

चोपड़ा ने कहा, "इस सीजन में मैं फिट और मेंटेंन रहूंगा और मैं अगले टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं फिट रहने के लिए और जितना कर सकता हूं, उससे अधिक करने की योजना बना रहा हूं." . चोपड़ा का वर्तमान प्रशिक्षण आधार एंटाल्या, तुर्की में है. भारतीय सुपरस्टार ने कहा, "मैं अगली प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर आने और इस सत्र के दौरान निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद करता हूं."

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
* Virat Kohli ने IPL 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक,रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन अकादमी की टेनिस स्टार एंजेल मोरेरा का CISCE नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन
नीरज चोपड़ा बने विश्व के NO.1 जैवलिन थ्रोअर, विश्व एथलेटिक्स ताज़ा रैंकिंग में रचा इतिहास
Aman Sehrawat fulfilled his promise already predicted to bring medal in Paris Olympics 2024
Next Article
Aman Sehrawat: बोला था मेडल लाऊंगा, हरियाणा के लाल अमन ने पूरा कर दिखाया वादा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com