विज्ञापन

Wimbledon: यानिक सिनर ने किया जोकोविच का सपना चूर, ट्रॉफी के लिए अब अल्काराज से होगा सामना

Wimbledon: यानिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को हारकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां उनकी भिड़ंत कार्लोज अल्काराज से होगी.

Wimbledon: यानिक सिनर ने किया जोकोविच का सपना चूर, ट्रॉफी के लिए अब अल्काराज से होगा सामना
Jannik Sinner
  • नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर सिनर ने विंबलडन 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा किया.
  • फाइनल में यानिक सिनर की भिड़ंत स्पेन के कार्लोस अल्काराज से होगी, जिन्होंने टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें अल्काराज ने आठ और सिनर ने चार बार जीत हासिल की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Wimbledon: वर्ल्ड नंबर वन 23 साल के यानिक सिनर ने 24 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया. तीन ग्रैंड स्लैम विजेता 23 साल के सिनर ने पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बना ली है.

जोको का सपना टूटा

इटली के 23 साल के सिनर ने 38 साल के जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में सिनर की टक्कर कार्लोस अल्काराज से होगी. दोनों धुरंधरों के बीच अबतक 12 बार टक्कर हुई है. जिसमें कार्लोस ने 8 और सिनर ने 4 बार जीत हासिल की है.

हैट्रिक खिताब पर नजर

डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर विंबलडन 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

फॉर्म में हैं टेनिस स्टार अल्काराज

पहली बार विंबलडन का सेमीफाइनल खेल रहे फ्रिट्ज के लिए अल्काराज का खेल बेहद भारी पड़ा. अल्काराज ने लगातार 20वीं जीत के साथ ग्रास कोर्ट के ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है.

फाइनल में अल्काराज VS सिनर

वर्ल्ड नंबर अल्काराज विंबलडन खिताब की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. उन्होंने फ्रिट्ज को चार सेटों के मैच में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (8-6) से मात दी.

वैसे तो सिनर के खिलाफ अल्काराज का पलड़ा भारी है. लेकिन सिनर ने अल्काराज को 4 बार शिकस्त दी है जिसमें एक बार विंबल्डन के राउंड ऑफ 16 में (2022) भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- Wimbledon: अब कार्लोज अल्काराज का राज, नजरें लगातार तीसरे खिताब पर, फाइनल में पहुंचे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com