प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत प्रभावित लोगों को हरसंभव मानवीय सहायता एवं राहत प्रदान करने के लिए तैयार है. तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप में कम से कम 610 लोग मारे गए हैं, 1,300 घायल हुए हैं और कई गाँव तबाह हो गए हैं. अफगानिस्तान में रविवार देर रात नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पास कुनार प्रांत के कई हिस्सों में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को प्रोत्साहन देने पर विशेष रूप से चर्चा हुई. साथ ही उपयोगकर्ताओं के पैसों की सुरक्षा और उद्योग में व्यवस्थित बदलाव (ऑर्डरली ट्रांज़िशन) जैसे अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह भी नोट किया गया कि उद्योग ने कानून के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी गेमिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय आईटी सचिव के साथ बैठक की थी.
राजस्थान में कई जगह भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह तक 24 घंटे में जोधपुर, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में भी अति भारी दर्ज की गई। पाली, झुंझुनू, करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ राहत उपायों पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा करने के बाद राजभवन में बाढ़ राहत उपायों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, अर्धसैनिक और सैन्य अधिकारी शामिल हुए.
सिन्हा, अब्दुल्ला और शर्मा के साथ गृहमंत्री शाह ने पिछले सप्ताह जम्मू क्षेत्र में रिकॉर्ड बारिश के बाद आयी बाढ़ से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए बिक्रम चौक के पास तवी पुल और जम्मू हवाई अड्डे के पास मंगूचक का दौरा किया.
राहुल गांधी पर अमित मालवीय का तंज, 'हम तो डूबे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे...'
बिहार में इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का सोमवार को समापन होने जा रहा है. इस खास मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन की ओर से एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया है, जिसका समापन अंबेडकर मूर्ति के समक्ष होगा. समापन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के किसी भी नेता की तस्वीर नहीं लगाई गई है, ना ही लालू प्रसाद यादव की और ना ही उनके पुत्र तेजस्वी यादव की, जिसे लेकर अब भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसा है.
उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''कांग्रेस को बिहार से गायब किया राजद ने, और अब कांग्रेस राजद को गायब करने पर तुली है. देश की राजनीति से कांग्रेस लगभग खत्म हो चुकी है और आगे भी उसके दिखने के कोई आसार नहीं। लगता है राहुल गांधी ने ठान लिया है। हम तो डूबे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे.''
घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा, पटियाला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पंजाब में भंखरपुर इलाके के पास घग्गर नदी का जलस्तर सोमवार को बढ़ गया, जिसके मद्देनज़र ज़िला प्रशासन ने कई गांवों के लिए चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने बताया कि राजपुरा उप-मंडल की घनौर और सनौर विधानसभा क्षेत्रों में नदी के किनारे बसे गांवों के निवासियों को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है. राजपुरा के उप-मंडल मजिस्ट्रेट अविकेश गुप्ता ने ऊंटसर, नन्हेड़ी, संजारपुर, लछरु, कमलपुर, रामपुर, सौंता, मारू और चमरू गांवों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसी तरह, भस्मरा, जलालखेड़ी, राजूखेड़ी, हडाना, पूर, धरमेरी, उल्टपुर और सिरकपरा गांवों के निवासियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
एनसीआर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
एनसीआर में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 1 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि सुबह और पूर्वाह्न के समय आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. 2 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 3 और 4 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. 5 और 6 सितंबर को भी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं.
ठाणे की एक इमारत में लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक इमारत की ‘लिफ्ट’ के छठी मंजिल से गिर जाने के कारण चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात कल्याण कस्बे के घंडारी इलाके की आठ मंजिला इमारत में हुई. स्थानीय निवासियों के अनुसार, लिफ्ट में कुछ खराबी आ गई और वह छठी मंजिल से अचानक गिर गई. लिफ्ट में मौजूद आठ लोगों में से चार लोग घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से दो के पैर की हड्डी टूट गई है.
CM हेमंत सोरेन वाटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए पटना जाएंगे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल होंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक नेता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह पटना के लिए रवाना होंगे.
UCC के दायरे से कौन रखा जाएगा बाहर? केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को कहा कि पूर्वोत्तर और देश के अन्य क्षेत्रों के आदिवासियों को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के दायरे से बाहर रखा जाएगा ताकि वे अपनी परंपरा के अनुसार ‘‘मुक्त रूप से'' जीवन जी सकें. संघ से संबद्ध वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि कुछ लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विचित्र माहौल बना रहे हैं और केंद्र के खिलाफ एक विमर्श गढ़ रहे हैं.
राहुल गांधी ने वाराणसी की अदालत के निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख किया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणसी के विशेष न्यायाधीश (सांसद-विधायक) अदालत के एक आदेश के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया है. अधीनस्थ अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अनुरोध से जुड़े एक मामले को एसीजेएम की अदालत के पास भेज दिया है. यह मामला अमेरिका में सिखों के संबंध में 2024 में दिए गए एक बयान से जुड़ा है.
यह मामला न्यायमूर्ति समीर जैन की एक पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है जिस पर एक सितंबर, 2025 को सुनवाई की जाएगी. वाराणसी के नागेश्वर मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सांसद-विधायक) के समक्ष एक आवेदन किया था जिसने 28 नवंबर, 2024 को इस मामले में सुनवाई के बाद राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के अनुरोध वाले आवेदन को खारिज कर दिया था. अदालत ने कहा था कि उक्त भाषण अमेरिका में दिया गया, इसलिए यह मामला उसके न्यायिक क्षेत्र से बाहर का है.