
भारत की 20 वर्षीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी मनीषा कल्याण ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. देश की इस स्टार महिला फुटबॉलर ने दरअसल यूरोप की UEFA महिला चैंपियंस लीग में हिस्सा लिया और इसी के साथ ही वे इस लीग में हिस्सा लेने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मनीषा ने ये कारनामा माकरियो स्टेडियम में अपोलन लेडीज एफसी के लिए खेलते हुए किया. इसके अलावा भी ये भारतीय खिलाड़ी पिछले एक साल में कई कमाल कर चुकी हैं.
🎥 | 𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰𝗮𝗹 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 ✨
— 90ndstoppage 🇮🇳 (@90ndstoppage) August 18, 2022
Manisha Kalyan becomes the first Indian footballer to play in the UEFA Champions League as she makes her debut for Apollon Ladies FC 👏🤩pic.twitter.com/7u5lvpuwcs
ऐसे मिला मौका
मनीषा को 60 मिनट के क्वालिफाइंग मैच में सिपरस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटियूट के तौर पर खेलने का मौका मिला था. अपोलन लेडीज़ ने इस मैच में एसएफ के रिगा को 3-0 से हरा दिया. मनीषा हालांकि कोई गोल नहीं कर पाई लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस यूरोपिय लीग में उतरकर इतिहास रच दिया है.
विदेशी लीग में खेलने वाली मनीषा देश की चौथी खिलाड़ी है. भारतीय महिला लीग गोकुलम केरला और भारतीय राष्ट्रीय टीम में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें इस लीग के लिए चुना गया. इंडियन वुमेन लीग में मनीषा पिछले सीज़न की ‘प्लेयर ऑफ द सीज़न' भी रही थीं. टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने कुल 14 गोल किए थे. इसके अलावा मनीषा को इसी साल एआईएफएफ महिला ‘फुटबॉलर ऑफ द इयर' भी चुना गया. वहीं साल 2021 में इन्हें ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर' भी चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं