
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने कहा कि टीम घरेलू सरजमीं पर एएफसी एशिया कप (AFC Asian Cup) खेलना पसंद करेगी और साथ ही इस स्टार फॉरवर्ड ने माना कि वह 37 साल की उम्र में 'फॉर्म के शिखर' पर हैं. भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने मंगलवार की रात हांगकांग को 4-0 से हराकर 2023 एएफसी एशियाई कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया और इस मुकाबले के लिए कोलकाता का साल्ट लेक स्टेडियम भरा हुआ था.
ये भी पढ़ें : FIFA U-17 World Cup: भारत में होने वाले महिला विश्व कप का पूरा शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां खेली टीम इंडिया
तेज बारिश के बावजूद अंतिम क्वालीफाइंग मैच में इतने दर्शकों की उपस्थिति से प्रभावित छेत्री ने भारत में फाइनल्स खेलने की इच्छा जाहिर की.
भारत ने इतिहास में पहली बार लगातार दूसरी बार एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया. उन्होंने कहा, "हम जिस तरह की फॉर्म में हैं, हम घरेलू मैदान पर खेलना पसंद करेंगे. जिस तरह से दर्शक मैच देखने आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं, उसे देखते हुए यहां खेलना शानदार होगा."
🗣️ @chetrisunil11: It's about the whole team! 🙌#INDHKG ⚔️ #ACQ2023 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/Xq05FYmxdN
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 14, 2022
एशियाई कप फाइनल्स अगले साल चीन में होना था, लेकिन देश में कोविड-19 हालात को देखते हुए उसने मेजबानी से हटने का फैसला किया था.
भारत ने एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर में कंबोडिया और अफगानिस्तान पर जीत के बाद ग्रुप डी में हांगकांग पर शानदार जीत दर्ज की. सभी मैच साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए, जहां भारत दो साल से ज्यादा समय बाद खेल रहा था.
Beautifully brought down with the right 🤌, ruthlessly slotted away with the left 💥
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 15, 2022
Lightning up your #wednesday with @chetrisunil11 's 8️⃣4️⃣th international goal 💙#INDHKG ⚔️ #ACQ2023 🏆 #BlueTigers 🐯 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/nG9vZ6S8yO
छेत्री ने तीन मैच का अभियान खत्म होने के बाद राष्ट्रीय टीम में उभरते हुए युवाओं की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "बच्चे शानदार हैं, वे बच्चे कहने के लिए शायद मुझे (हंसते हुए) मार ही डालेंगे, लड़के शानदार हैं. हमारे ड्रेसिंग रूम में सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का सही संयोजन हैं."
छेत्री ने कहा, "टीम में लिस्टन कोलासो और सुरेश वांगजाम के साथ आकाश मिश्रा और रोशन सिंह शानदार हैं."
उन्होंने कहा, "हां, काफी युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और इशान पंडिता ट्रेनिंग में शानदार हैं और आज उसका प्रदर्शन आपने देखा. ईशान और सहल (अब्दुल समद) दो खिलाड़ी हैं जो इस तरह के प्रदर्शन के हकदार हैं."
Here is how @anwarali04 and @_ishanpandita_ scored their 1️⃣st goal for the #BlueTigers 🐯#INDHKG ⚔️ #ACQ2023 🏆 #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/78qQMo7SCB
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 15, 2022
छेत्री ने मैच में दूसरा गोल दागा था जबकि अनवर अली, मनवीर सिंह और ईशान पंडिता ने भी स्कोरशीट में अपने नाम लिखवाए.
छेत्री 2011 और 2019 के बाद अपने तीसरे एशियाई कप टूर्नामेंट के फाइनल्स में खेलने को तैयार हैं. वह 37 साल के हो चुके हैं लेकिन इस स्ट्राइकर को लगता है कि वह अब अपनी फॉर्म के शिखर पर हैं.
ये भी पढ़ें : 'बाबर आजम ने भारत के विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है..'
उन्होंने कहा, "अब मैं फॉर्म के शिखर में पहुंच रहा हूं. पिछला एशियाई कप बीत चुका है. हम कड़ी मेहनत करना चाहते हैं. यह मायने नहीं रखता कि अगले बड़े टूर्नामेंट में मैं खेलूंगा या किसी और को मौका मिलेगा लेकिन भारत को एशियाई कप में होना चाहिए. मैं पहले ही यह कह चुका हूं."
इस करिश्माई स्ट्राइकर ने कहा, "बतौर देश यह हमारे लिए काफी जरूरी है कि हम एशियाई कप में बने रहें ताकि हम भारत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा लड़ाते रहे जो अक्सर नहीं होता है. इससे हमें टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए बेहतर रैंकिंग पर काबिज प्रतिद्वंद्वियों से मैत्री मैच खेलने के मौके मिलेंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं