पिछले कुछ महीनों में बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने बल्ले से पाकिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. तीन फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज (PAK vs WI) के पहले वनडे में शतक जड़ा था और इसी के साथ वो दो बार वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे. बाबर (Babar Azam Records) के नाम वनडे में शानदार 59.22 की औसत से 17 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं, वो भी सिर्फ 89 मैचों में.
यह भी पढ़ें : पीसीबी को खटक रही है IPL की सक्सेस, ICC के अगले एफटीपी कैलेंडर में करने जा रही है यह काम
उनके इस प्रदर्शन की वजह से अक्सर बाबर की तुलना दुनिया के मौजूदा सबसे बेस्ट बल्लेबाज में से एक भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है. वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने भी बाबर की प्रतिभा के बारे में बात की और उनका मानना है कि बाबर ने अविश्वसनीय रूप से कोहली को वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में "लगभग पछाड़ दिया" है.
बिशप ने क्रिकविक डॉट कॉम के साथ बातचीत के दौरान कहा, "बाबर आजम महान बनने की राह पर हैं. जब मैं 'ऑन द रोड टू...' कहता हूं तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, कम से कम सफेद गेंद वाली क्रिकेट में, और निश्चित रूप से पचास ओवरों में. मैं 'महान' शब्द का प्रयोग आसानी से नहीं करता. एक खिलाड़ी को महान कहने के लिए बड़े उदाहरण होने चाहिए, लेकिन उनका औसत, जैसा कि हम अभी बोलते हैं 17 वनडे शतकों के साथ 60 के करीब है. उन्होंने पचास ओवर के बेस्ट बल्लेबाज के मामले में अपने पड़ोसी महान विराट कोहली को लगभग पछाड़ दिया है."
हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ने आगे जोर देकर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बाबर की बल्लेबाजी "प्रगति पर है."
यह भी पढ़ें : मिताली राज ने कहा- मुझे देखकर लड़कियों ने सड़कों पर क्रिकेट खेलना शुरू किया
बिशप ने कहा, "उनका टेस्ट क्रिकेट में काम प्रगति पर है. मुझे आश्चर्य है कि उन्होंने काफी पहले टेस्ट क्रिकेट में नंबर नहीं लाए हैं. वह इसमें बेहतर हो रहे हैं. तकनीकी रूप से वह शानदार हैं. भविष्य में, मुझे उम्मीद है कि टेस्ट क्रिकेट में टॉप 3-4 खिलाड़ियों के रूप में उसी तरह उनका उल्लेख किया जाएगा."
वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जून को खत्म हुए वनडे सीरीज में बाबर ने पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल करने में मदद की. पाकिस्तान टीम अपनी अगली वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ 12 अगस्त से शुरु होने वाली तीन मैचों की सीरीज से खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं